NEET-SS 2024 में बड़े बदलाव, परीक्षा पैटर्न हुआ अपडेट! जानें नये नियम

NEET-SS 2024 परीक्षा 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किये गये हैं।  मेडिकल ऑन्कोलॉजी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन के लिए अब अलग प्रश्न पत्र होंगे। जानें डिटेल।

NEET-SS 2024: राष्ट्रीय चिकित्सा परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने NEET-SS 2024 परीक्षा का आयोजन 29 और 30 मार्च 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करने की योजना बनाई है। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो DM/MCh और DrNB सुपर स्पेशियल्टी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। NEET-SS, एक एलिजिबिलिटी-कम-रैंकिंग परीक्षा है, जो छात्रों को उनके मेडिकल करियर में आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। परीक्षा में हर साल लाखों कैंडिडेट शामिल होते हैं। इस बार परीक्षा में कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है।

NEET-SS 2024: परीक्षा प्लानिंग में बदलाव

Latest Videos

मेडिकल ऑन्कोलॉजी के लिए नया क्वेश्चन पेपर: DM/DrNB मेडिकल ऑन्कोलॉजी में एडमिशन के लिए एक अलग क्वेश्चन पेपर होगा, जिसे मेडिकल ऑन्कोलॉजी ग्रुप कहा जाएगा। इस प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले सवाल केवल मेडिकल ऑन्कोलॉजी से संबंधित होंगे।

क्रिटिकल केयर मेडिसिन के लिए नया क्वेश्चन पेपर: DM/DrNB क्रिटिकल केयर मेडिसिन के लिए भी एक अलग क्वेश्चन पेपर होगा, जिसे क्रिटिकल केयर मेडिसिन ग्रुप कहा जाएगा। इसमें पूछे जाने वाले सवाल केवल क्रिटिकल केयर मेडिसिन से जुड़े होंगे।

बाकी ग्रुप्स के लिए कोई बदलाव नहीं: अन्य सभी ग्रुप्स के लिए परीक्षा की योजना वही रहेगी, जो NEET-SS 2023 के सूचना बुलेटिन में बताई गई थी।

NEET-SS 2024 परीक्षा का महत्व

NEET-SS एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है, जो DM/MCh और DrNB सुपर स्पेशियल्टी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र परीक्षा है। यह परीक्षा देश के सभी DM/MCh कोर्स में एडमिशन के लिए होती है, जिसमें सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही यह परीक्षा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के संस्थानों और सभी DrNB सुपर स्पेशियल्टी कोर्स के लिए भी लागू है। इस परीक्षा के बारे में और जानकारी के लिए NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

PM Internship 2024: रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां है आवेदन की पूरी जानकारी

चाणक्य नीति: जीवन में मिलने वाले 10 मौके, जिन्हें कभी न कहें ना

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस