NEET UG 2023: टॉपर बोरा वरुण ने खोला सक्सेस का राज, बताया किससे मिलता था मोटिवेशन और हेल्प

NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नीट यूजी एग्जाम में दो कैंडिडेट्स ने टॉप किया है। इनमें टॉपर बोरा वरुण चक्रवर्ती ने बताया अपनी पढ़ाई की ट्रिक और सक्सेस के लिए क्या करते थे।

एजुकेशन डेस्क। नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mic.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार दो कैंडिडेट्स ने 720 में 720 अंक हासिल कर टॉप किया है। हैदराबाद के रहने वाले बोरा वरुण चक्रवर्ती भी हैं जिन्होंने दिन-रात पढ़ाई कर सफलता हासिल की है। बोरा वरुण बताते हैं कि नीट की तैयारी के लिए उन्होंने कौन सी ट्रिक अपनाई जिससे उन्हें सक्सेस मिली।  

neet ug 2023 topper bora varan story: कहते हैं कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। किसी भी  लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। नीट यूजी 2023 में टॉप करने वाले में बोरा वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई टाइम फिक्स नहीं कर रखा था, लेकिन  फिर भी कम से कम 7-8 घंटे रेगुलर पढ़ाई करते थे। दिन में पढ़ाई नहीं हो पाती थी तो रात में पढ़ाई करते थे। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. NEET UG Result 2023: रिजल्ट के बाद अब मेडिकल कॉलेजों में एडमीशन की दौड़, यहां देखें कब से होगी काउंसलिंग

neet ug 2023: नीट टॉपर वरुण बचपन से ही बनना चाहते थे डॉक्टर   
 नीट यूजी 2023 के टॉपर वरुण ने साबित कर दिया कि सपने वो नहीं होते जो रात में सोते वक्त देखते हैं, सपने तो वह होते हैं जो रात को सोने नहीं देते। नीट टॉपर बोरा वरुण का सपना भी बचपन से ही टॉपर बनने का था। 12वीं तक हैदराबाद में पढ़ाई करने के बाद वह विजयवाड़ा गए और नीट की पढ़ाई के लिए कोचिंग ज्वाइन की। साइंस वरुण का पसंदीदा सब्जेक्ट था।  

ये भी पढ़ें. NEET UG 2023 Result घोषित: प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती बने टॉपर, देखें टॉपर्स लिस्ट, जानें कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड

neet ug 2023 topper bora varun: ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन से मिली हेल्प  
बोरा वरुण ने लाइक माइ़ंडेड स्टूडेंट्स नाम से एक स्टडी ग्रुप बनाया हुआ था। इस पर उन्होंने मेडिकल की तैयारी करने वाले कई स्टूडेंट्स को ऐड कर रखा था। रोज फिक्स टाइम पर कुछ देकर अलग-अलग टॉपिक्स पर वह ग्रुप डिस्कशन करते थे जिससे कई सारे प्वाइंट्स क्लियर होने के साथ नई चीजें भी पता चलती थी। इससे टॉपिक्स प्रिपेयर करने में काफी हेल्प मिलती थी। 

नीट टॉपर बोरा वरुण ने AP EAMCET 2023 क्रैक किया
बोरा वरुण ने परिवार वालों को डबल खुशी दी है। नीट यूजी 2023 में टॉप करने के साथ ही उन्होंने AP EAMCET 2023 (एपी ईएएमसीईटी) एग्जाम भी क्रैक किया है। आज ही एपी ईएएमसीईटी 2023 का रिजल्ट भी घोषित किया गया है जिसमें वरुण ने दूसरी रैंक हासिल की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi