
एजुकेशन डेस्क। नीट यूजी 2023 (NEET UG Result 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में कैंडिडेट को अब काउंसलिंग का इंतजार है। नीट काउंसलिंग की डेट फिलहाल अधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है। काउंसलिंग की डेट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जल्द जारी कर दी जाएगी।
नीट यूजी 2023 कटऑफ पिछले साल से ऊपर
नीट यूजी 2023 के लिए इस साल कटऑफ जनरल कोटे के लिए 720-137 मार्क्स, एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए 136-107 है. फिजिकल हैंडिकैप्ड (PH) कैटेगरी के लिए 136-121 मार्क्स है और एससी/एसटी/ओबीसी पीएच के लिए 120-107 है। वहीं पिछले साल 715-117 था. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 116-93 रहा था।
neet ug 2023 counselling: दो कैटेगरी में काउंसलिंग
नीट यूजी 2023 की काउंसलिंग जुलाई के अंत या सितंबर में एनाउंस किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। काउंसलिंग की डेट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से mcc.nic.in जारी की जाेएगी। काउंसलिंग दो कैटेगरी में होगी। पहला ऑल इंडिया रैंक (AIR) कोटे से देश भर के सभी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में 15 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद दूसरे राउंड में स्टेट कोटे से 85 फीसदी मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंगल कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें NEET UG Result 2023: बीस लाख कैंडिडेट्स को नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार, यहां देखें कब आएगा परिणाम
देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट यहां देखें
Neet ug 2023 result: एक लाख 70 हजार मेडिकल सीटों पर होगी दाखिले की जंग
देश भर में इस बार 1.70 लाख मेडिकल सीटों के लिए 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने नीट यूजी का एग्जाम दिया था। इनमें करीब नौ लाख कैंडिडेट सफल हुए हैं। मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग के बाद कैंडिडेट्स को रैंक के हिसाब से मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट की जाती है. वहीं एमबीबीएस में एडमीशन के लिए देश में लगभग 1100 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें करीब 96000 सीटें हैं।