
एनटीए ने NEET UG 2024 के लिए विदेश में 14 नये एग्जाम सेंटर जोड़े हैं। नए जोड़े गए विदेशी शहर जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी, वे हैं कुवैत सिटी, दुबई, अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर हैं।
नीट 2024 के लिए देश में 554 एग्जाम सेंटर
इससे पहले एनटीए ने पूरे भारत में कुल 554 केंद्रों की घोषणा की थी। वहीं इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए विदेशी शहरों में कोई परीक्षा केंद्र अलॉट नहीं किया गया था।
आवेदन कर चुके कैंडिडेट भी कर सकेंगे देश के ऑप्शन में सुधार
एनटीए के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने पहले ही भारत में परीक्षा केंद्र का चयन कर लिया है और विदेशी केंद्रों के विकल्प के बिना शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें करेक्शन अवधि के दौरान केंद्र और देश के ऑप्शन को सुधारने का अवसर मिलेगा। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जायेगी। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि विदेशी शहरों में केंद्र बदलने के लिए उन्हें एक अलग राशि का भुगतान करना होगा।
नये रजिस्ट्रेशन वाले फॉर्म भरते समय करें सेलेक्ट
विदेशों से नए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवार आवश्यक शुल्क का भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं और अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
अमीन सयानी: बिनाका गीतमाला से पॉपुलर रेडियो के फनकार का ऐसा रहा करियर
फैक्ट्री वर्कर का बेटा जयंती कनानी कैसे बना Crypto Billionaire, जानिए
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi