NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट आज, रात इतने बजे तक ही भर सकेंगे फीस

Published : Mar 15, 2024, 02:30 PM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 10:15 AM IST
NEET UG 2024 registration last date

सार

NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 16 मार्च, 2024 को समाप्त हो जायेगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अब तक नहीं किया है समय रहते अपना फॉर्म सबमिट कर दें। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

NEET UG 2024 registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए एनईईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 16 मार्च, 2024 को समाप्त कर देगी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल, 16 मार्च, 2024 को रात 10.50 बजे तक एक्टिव रहेगा। पेमेंड विंडो रात 11.50 बजे बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर neet.nta.ac.in के माध्यम से समय रहते अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिस में क्या कहा गया जानें

जारी ऑफिशियल नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह एक बार का अवसर है, इसलिए उन्हें इसे सावधानी से उपयोग करने की सलाह दी जाती है क्योंकि NEET (UG) - 2024 के लिए आवेदन करने का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। एनटीए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा, वह neet.ntaonline.in पर उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा या अकाउंट में लॉगिन करना होगा।

NEET UG 2024 Registration Direct Link to Apply

नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन: आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

NEET UG 2024 Registration: रजिस्ट्रेशन फीस

NEET UG के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹1700/-, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹1600/- और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹1000/- है। एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

करेक्शन विंडो 18 मार्च को

एनटीए ने NEET UG 2024 के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने की तारीखें जारी कर दी हैं। करेक्शन विंडो 18 मार्च को खुलेगी और 20 मार्च, 2024 को रात 11.50 बजे बंद हो जाएगी। इस समय सीमा के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई और सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एनटीए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जानिए भारत में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसदों की कितनी है सैलरी

लेडी रोज हैनबरी कौन हैं? जानिए इन्हें क्यों कहा जा रहा कैमिला पार्ट 2

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए