
NEET UG 2025: NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब देश में MBBS और मेडिकल PG की सीटों में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जानकारी दी है कि अब MBBS की कुल सीटें बढ़कर 1,18,190 हो गई हैं, वहीं PG यानी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटें बढ़कर 74,306 हो गई हैं।
दरअसल, सरकार ने 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करते समय ये ऐलान किया था कि अगले पांच सालों में देश में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। इसके बाद संसद में यह सवाल उठा कि सरकार यह सीटें किस तरीके से बढ़ाएगी- क्या नए मेडिकल कॉलेज खोलकर या पुराने कॉलेजों की क्षमता बढ़ाकर, या दोनों तरीके अपनाकर? इस पर जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने बताया कि मेडिकल सीटें बढ़ाना एक सतत प्रक्रिया है। सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है और बीते कुछ सालों में मेडिकल एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली है।
अनुप्रिया पटेल ने बताया कि वर्ष 2014 में देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब इनकी संख्या 101.5% बढ़कर 780 हो गई है। उसी तरह, MBBS की सीटें जो 2014 में 51,348 थीं, वो अब 130% बढ़कर 1,18,190 हो चुकी हैं। PG सीटों की संख्या भी 138% की बढ़त के साथ अब 74,306 पहुंच गई है।
केवल 2024-25 के एकेडमिक ईयर में ही 13,436 नई मेडिकल सीटों को जोड़ा गया है। यह कदम मेडिकल क्षेत्र में एक नई क्रांति ला रहा है और लाखों युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका दे रहा है। सरकार के इस फैसले से मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों को ना सिर्फ ज्यादा मौके मिलेंगे, बल्कि भविष्य में डॉक्टरों की कमी को भी काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।