
Bihar Board 10th Compartmental and Special Exam 2025 Apply: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं कक्षा के उन छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है जो इस साल की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं या किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। ऐसे छात्र अब एक बार फिर से परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने कंपार्टमेंटल और स्पेशल एग्जाम की तैयारी कर ली है और आवेदन प्रक्रिया भी 4 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। जो छात्र एक या अधिक विषयों में फेल हो गए हैं, उनके पास अब फिर से वही विषय दोहराने और पास करने का मौका है। वहीं, कई ऐसे छात्र भी हैं जो किसी तकनीकी या स्कूल की गलती के कारण ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे या परीक्षा के समय किसी वजह से अनुपस्थित रहे। इन सभी छात्रों को स्पेशल एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। यह परीक्षा सभी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इस आवेदन प्रक्रिया को छात्रों को खुद से नहीं, बल्कि अपने स्कूल के माध्यम से पूरा करना होगा। जानिए 10वीं कंपार्टेंट और स्पेशल एग्जाम आवेदन, फीस की पूरी डिटेल।
स्पेशल एग्जाम सभी विषयों के लिए होंगे। जैसे- मातृभाषा, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि। बिहार बोर्ड छात्रों को कुल 3 मौके देता है फेल विषयों को पास करने के लिए। जिसमें पहला मौका कंपार्टमेंटल एग्जाम 2025 है। इसके बाद भी यदि छात्र पास नहीं होता, तो अन्य दो विशेष अवसर दिए जाएंगे।