
NEET UG Round 1 Allotment Result 2025 Date: NEET UG 2025 की काउंसलिंग को लेकर स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ती जा रही है। सबके मन में सवाल है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा? बार-बार बढ़ रही चॉइस फिलिंग की डेडलाइन के कारण इसपर अब भी संशय बना हुआ है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पहले राउंड की चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है।
दरअसल, 8 अगस्त को MCC ने जो नया शेड्यूल जारी किया था, उसमें साफ लिखा था कि NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 11 अगस्त को जारी होगा। लेकिन आज, यानी 11 अगस्त को, MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक मैसेज आया कि चॉइस फिलिंग की सुविधा रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है। मैसेज में लिखा है- “Dear Candidates, Choice filling facility for Round 1 has been extended till Monday Dated (11.08.2025) at 11:59 PM.” इसका मतलब साफ है कि आज रिजल्ट आना मुमकिन नहीं है। अब MCC जल्द ही नए शेड्यूल के साथ बताएगा कि सीट अलॉटमेंट रिजल्ट किस दिन जारी होगा। रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को अपने-अपने अलॉट हुए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। वहां कॉलेज प्रशासन डॉक्यूमेंट्स और डेटा वेरिफिकेशन करेगा। इसके बाद, MCC काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू होगा, जिसका शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Best Online Courses For Career Growth: 5 हाई-डिमांड स्किल्स, जो आपको बनाएंगे जॉब रेडी
NEET UG 2025 पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से चेक कर सकते हैं-
काउंसलिंग शेड्यूल में बार-बार हो रहे बदलाव पर सोशल मीडिया पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करके लिखा है कि NEET UG 2025 MCC काउंसलिंग का शेड्यूल अब तक 5 बार बदल चुका है, जो प्लानिंग और कोऑर्डिनेशन पर सवाल खड़े करता है।
ये भी पढ़ें- ICMAI CMA June 2025 Results Out: सीएमए इंटर और फाइनल जून रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक