NEET UG 2025: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आयेगा? जानिए अपडेट, MCC ने बढ़ाई चॉइस फिलिंग की तारीख

Published : Aug 11, 2025, 12:01 PM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 12:10 PM IST
neet ug 2025 mcc round 1 seat allotment result date

सार

NEET UG MCC Seat Allotment Result 2025 When Out: नीट यूजी एमसीसी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आयेगा? काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट बेसब्री से अलॉटमेंट रिजल्ट क इंतजार कर रहे हैं। इस बीच चॉइस फिलिंग की तारीख भी बढ़ा दी गई है। जानिए

NEET UG Round 1 Allotment Result 2025 Date: NEET UG 2025 की काउंसलिंग को लेकर स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ती जा रही है। सबके मन में सवाल है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा? बार-बार बढ़ रही चॉइस फिलिंग की डेडलाइन के कारण इसपर अब भी संशय बना हुआ है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पहले राउंड की चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

NEET UG 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब जारी होगा?

दरअसल, 8 अगस्त को MCC ने जो नया शेड्यूल जारी किया था, उसमें साफ लिखा था कि NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 11 अगस्त को जारी होगा। लेकिन आज, यानी 11 अगस्त को, MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक मैसेज आया कि चॉइस फिलिंग की सुविधा रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है। मैसेज में लिखा है- “Dear Candidates, Choice filling facility for Round 1 has been extended till Monday Dated (11.08.2025) at 11:59 PM.” इसका मतलब साफ है कि आज रिजल्ट आना मुमकिन नहीं है। अब MCC जल्द ही नए शेड्यूल के साथ बताएगा कि सीट अलॉटमेंट रिजल्ट किस दिन जारी होगा। रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को अपने-अपने अलॉट हुए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। वहां कॉलेज प्रशासन डॉक्यूमेंट्स और डेटा वेरिफिकेशन करेगा। इसके बाद, MCC काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू होगा, जिसका शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- Best Online Courses For Career Growth: 5 हाई-डिमांड स्किल्स, जो आपको बनाएंगे जॉब रेडी

NEET UG 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?

NEET UG 2025 पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • NEET UG राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल डालें (अगर मांगी जाए)।
  • सबमिट करने के बाद अपना रिजल्ट देखें और अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करें।

NEET UG 2025 MCC काउंसलिंग का शेड्यूल को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

काउंसलिंग शेड्यूल में बार-बार हो रहे बदलाव पर सोशल मीडिया पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करके लिखा है कि NEET UG 2025 MCC काउंसलिंग का शेड्यूल अब तक 5 बार बदल चुका है, जो प्लानिंग और कोऑर्डिनेशन पर सवाल खड़े करता है।

 

 

ये भी पढ़ें- ICMAI CMA June 2025 Results Out: सीएमए इंटर और फाइनल जून रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए