ICMAI CMA June 2025 Results Link: सीएमए इंटर और फाइनल जून 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन 11-18 जून के बीच हुआ था। जानिए रिजल्ट कहां-कैसे चेक करें? डायरेक्ट लिंक और पूरा प्रोसेस।

ICMAI CMA June 2025 Results Declared: द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सोमवार को इंटर और फाइनल दोनों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ये परीक्षाएं 11 जून से 18 जून 2025 के बीच आयोजित हुई थीं। पिछले महीने ही CMA फाउंडेशन जून 2025 का रिजल्ट आया था और अब इंटर व फाइनल के नतीजों ने हजारों स्टूडेंट्स के करियर का अगला रास्ता खोल दिया है। ICMAI CMA इंटर और फाइनल जून परीक्षा 2025 के रिजल्ट कैसे कहां-चेक करें, आगे देखिए पूरा प्रोसेस।

ICMAI CMA इंटर और फाइनल जून रिजल्ट कहां-कैसे चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ICMAI की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाना होगा। यहां इंटरमीडिएट और फाइनल दोनों एग्जाम के रिजल्ट अलग-अलग लिंक में दिए गए हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका-

  • सबसे पहले ICMAI की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in ओपन करें।
  • होमपेज पर CMA June 2025 Intermediate, Final Results लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: देश सेवा की 5 सबसे बड़ी सरकारी नौकरियां, जो भारत को बनाती हैं ताकतवर

ICMAI CMA कैसा रहा इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025

  • ग्रुप-1: 26,974 स्टूडेंट्स बैठे, 2,864 पास, पास प्रतिशत 10.62%।
  • ग्रुप-2: 15,333 स्टूडेंट्स बैठे, 4,664 पास, पास प्रतिशत 30.42%।
  • दोनों ग्रुप: 9,998 स्टूडेंट्स बैठे, 864 ने एक ग्रुप पास (8.64%), 1,375 ने दोनों ग्रुप पास (13.75%)।
  • कुल पास आउट: 5,491 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट कोर्स पूरा किया।

ICMAI CMA फाइनल रिजल्ट कैसा रहा?

  • ग्रुप-3: 10,503 स्टूडेंट्स बैठे, 1,701 पास, पास प्रतिशत 16.20%।
  • ग्रुप-4: 4,458 स्टूडेंट्स बैठे, 1,108 पास, पास प्रतिशत 24.85%।
  • दोनों ग्रुप: 3,493 स्टूडेंट्स बैठे, 478 ने एक ग्रुप पास (13.68%), 651 ने दोनों ग्रुप पास (18.64%)।
  • कुल पास आउट: 2,167 स्टूडेंट्स ने फाइनल कोर्स पूरा किया।

ICMAI CMA June 2025 Results Direct Link to Check

CMA फाउंडेशन जून 2025 रिजल्ट पहले ही आया था

CMA फाउंडेशन जून 2025 का रिजल्ट 8 जुलाई 2025 को आया था। टॉपर्स लिस्ट में ये नाम रहे-

  • रिया पोद्दार (Rank 1)
  • अक्षत अग्रवाल (Rank 2)
  • मोहित दास (Rank 3)
  • भावना अग्रवाल (Rank 4)
  • पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी (Rank 5)
  • मट्टुपल्ली गायत्री श्राव्या (Rank 6)

ये भी पढ़ें- Independence Day Quiz 2025: आजादी से जुड़े टॉप 50 सवाल-जवाब, जो हर भारतीय को आने चाहिए