
NEET UG 2025: अगर आप NEET UG 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। National Testing Agency (NTA) जल्द ही neet.nta.nic.in पर एप्लीकेशन विंडो खोलने वाली है। मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। APAAR ID को लेकर कैंडिडेट किसी असमंजस में न रहें। NTA की ओर से साफ कहा गया है कि उम्मीदवार बिना APAAR ID के भी आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी जल्द ही सूचना बुलेटिन में दी जाएगी। डिटेल नीचे पढ़ें।
हाल ही में NTA ने एक नोटिस जारी कर साफ किया कि NEET UG 2025 के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवार पुराने तरीके से ही आवेदन कर सकते हैं।
APAAR ID को पहले Academic Bank of Credits (ABC ID) कहा जाता था। यह छात्रों की एकेडमिक डिग्री और क्रेडिट डिजिटल रूप से स्टोर करने के लिए बनाई गई थी। हालांकि, इसे NEET UG 2025 के लिए आवश्यक नहीं रखा गया है।
इस बार परीक्षा COVID-19 से पहले वाले पैटर्न पर होगी। यानी, कोई सेक्शन B नहीं होगा। पेपर पैटर्न कुछ इस तरह होगा-
रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने अब तक कितने बजट पेश किए? पूरी लिस्ट और खासियत
ये भी पढ़ें- JEE Main 2025: सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू, इंपोर्टेंट डेट्स और आवेदन प्रक्रिया