
NEET UG 2025 Counseling Round 3: हर साल की तरह इस साल भी NEET UG 2025 में सफल कैंडिडेट के लिए एमसीसी काउंसलिंग जारी है। इस काउंसलिंग के माध्यम से ही कैंडिडेट को मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। पहले और दूसरे राउंड के बाद अब Medical Counseling Committee (MCC) ने काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस राउंड में भी नीट यूजी 2025 उम्मीदवार MBBS, BDS और B.Sc Nursing कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़ें कौन-कौन सी सीटों पर काउंसलिंग होगी और राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से और कैसे करें?
इस राउंड में MCC के माध्यम से भरे जाने वाले सीटों की डिटेल कुछ इस तरह है-
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में डॉक्टर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होता है? जानिए नाम
इस साल NEET UG परीक्षा 4 मई 2025 को पूरे देश में आयोजित की गई थी। परीक्षा पेपर-पेन मोड में हुई और रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया गया। अगर आप भी NEET UG 2025 के उम्मीदवार हैं और राउंड 3 के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना बिल्कुल न भूलें।
ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS