NEET UG Counselling 2024 Date: कब शुरू होगी नीट काउंसलिंग? डिटेल शेड्यूल जल्द

NEET UG Counselling 2024 Date: नीट काउंसलिंग 2024 बुधवार, 24 जुलाई, 2024 से शुरू होने की संभावना है। काउंसलिंग प्रोसेस तीन राउंड में होंगे, इसके बाद एक एक्स्ट्रा राउंड होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा।

Anita Tanvi | Published : Jul 23, 2024 1:42 PM IST / Updated: Jul 23 2024, 07:16 PM IST

NEET UG Counselling 2024 Date: सुप्रीम कोर्ट ने नीट मामले में अपना फाइनल फैसला सुना दिया है। नीट यूजी परीक्षा रद्द नहीं होगी और न ही रिजल्ट कैंसिल होंगे। कोर्ट के फैसले के बाद अब नीट यूजी काउंसलिंग 2024 बुधवार, 24 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। काउंसलिंग प्रोसेस तीन राउंड में होंगे, इसके बाद एक एक्स्ट्रा राउंड होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा। बता दें कि सुप्रीम ने साफ कहा है कि नीट पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ है इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे में 23 लाख से अधिक नीट कैंडिडेट का भविष्य दांव पर नहीं लगाया जा सकता।

फिजिक्स के विवादित क्वेश्चन में ऑप्शन 4 को माना सही आंसर

Latest Videos

वहीं कोर्ट ने विवादित फिजिक्स क्वेश्चन पर आईआईटी दिल्ली की राय को स्वीकार कर लिया है, जिसमें ऑप्शन 4 को सही बताया गया है। मार्किंग स्कीम को लेकर कहा गया है कि वैसे कैंडिडेट जिन्होंने ऑप्शन 4 को चुना है उन्हें फुलमार्क्स मिलेंगे लेकिन वैसे कैंडिडेट जिन्होंने ऑप्शन 2 को चुना है उन्हें मार्क्स नहीं मिलेंगे लेकिन निगेटिव मार्किंग भी नहीं की जायेगी।

mcc.nic.in पर शुरू होगा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

NEET UG काउंसलिंग शुरू होने पर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल के साथ mcc.nic.in पर लॉग इन करना होगा। ऑल इंडिया कोटा के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2024 एमसीसी द्वारा सरकारी कॉलेजों में 15% सीटों और एएमयू, बीएचयू, जेएमआई, ईएसआईसी, एएमसी पुणे और डीम्ड विश्वविद्यालयों जैसे संस्थानों में सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया नीट यूजी में प्राप्त कैंडिडेट के रैंक पर बेस्ड होगी।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024: इंपोर्टंट डॉक्यूमेंट्स

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 SC decision: नहीं होगा नीट री-एग्जाम, बड़ी गड़बड़ी के सूबत नहीं

NEET SC Hearing: फिजिक्स के गड़बड़ सवाल का मिला जवाब, किसे मिलेंगे पूरे मार्क्स

Share this article
click me!

Latest Videos

हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University