NEET UG Counselling 2024 Date: कब शुरू होगी नीट काउंसलिंग? डिटेल शेड्यूल जल्द

Published : Jul 23, 2024, 07:12 PM ISTUpdated : Jul 23, 2024, 07:16 PM IST
NEET PG 2024

सार

NEET UG Counselling 2024 Date: नीट काउंसलिंग 2024 बुधवार, 24 जुलाई, 2024 से शुरू होने की संभावना है। काउंसलिंग प्रोसेस तीन राउंड में होंगे, इसके बाद एक एक्स्ट्रा राउंड होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा।

NEET UG Counselling 2024 Date: सुप्रीम कोर्ट ने नीट मामले में अपना फाइनल फैसला सुना दिया है। नीट यूजी परीक्षा रद्द नहीं होगी और न ही रिजल्ट कैंसिल होंगे। कोर्ट के फैसले के बाद अब नीट यूजी काउंसलिंग 2024 बुधवार, 24 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। काउंसलिंग प्रोसेस तीन राउंड में होंगे, इसके बाद एक एक्स्ट्रा राउंड होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा। बता दें कि सुप्रीम ने साफ कहा है कि नीट पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ है इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे में 23 लाख से अधिक नीट कैंडिडेट का भविष्य दांव पर नहीं लगाया जा सकता।

फिजिक्स के विवादित क्वेश्चन में ऑप्शन 4 को माना सही आंसर

वहीं कोर्ट ने विवादित फिजिक्स क्वेश्चन पर आईआईटी दिल्ली की राय को स्वीकार कर लिया है, जिसमें ऑप्शन 4 को सही बताया गया है। मार्किंग स्कीम को लेकर कहा गया है कि वैसे कैंडिडेट जिन्होंने ऑप्शन 4 को चुना है उन्हें फुलमार्क्स मिलेंगे लेकिन वैसे कैंडिडेट जिन्होंने ऑप्शन 2 को चुना है उन्हें मार्क्स नहीं मिलेंगे लेकिन निगेटिव मार्किंग भी नहीं की जायेगी।

mcc.nic.in पर शुरू होगा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

NEET UG काउंसलिंग शुरू होने पर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल के साथ mcc.nic.in पर लॉग इन करना होगा। ऑल इंडिया कोटा के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2024 एमसीसी द्वारा सरकारी कॉलेजों में 15% सीटों और एएमयू, बीएचयू, जेएमआई, ईएसआईसी, एएमसी पुणे और डीम्ड विश्वविद्यालयों जैसे संस्थानों में सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया नीट यूजी में प्राप्त कैंडिडेट के रैंक पर बेस्ड होगी।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024: इंपोर्टंट डॉक्यूमेंट्स

  • एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर
  • एनटीए द्वारा जारी किया गया नीट 2024 रिजल्ट, रैंक लेटर
  • एनटीए द्वारा जारी नीट हॉल टिकट 
  • डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
  • कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट
  • कक्षा 10+2 सर्टिफिकेट
  • कक्षा 10+2 स्कोर कार्ड
  • 8 पासपोर्ट आकार के फोटो ( नीट एप्लीकेशन फॉर्म पर चिपकाए गए समान)
  • पहचान प्रमाण (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट में से कोई भी)

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 SC decision: नहीं होगा नीट री-एग्जाम, बड़ी गड़बड़ी के सूबत नहीं

NEET SC Hearing: फिजिक्स के गड़बड़ सवाल का मिला जवाब, किसे मिलेंगे पूरे मार्क्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?