NEET UG Counselling 2025: 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें ओवदन, देखें इंपोर्टेंट डेट्स

Published : Jul 21, 2025, 09:19 AM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 05:40 PM IST
NEET UG Counselling 2025 registration

सार

NEET UG Counselling 2025 Registration Date: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए MCC काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है। NEET UG 2025 में सफल छात्र इस काउंसिंग में शामिल हो सकते हैं। जानिए कैसे-कहां करें अप्लाई? इंपोर्टेंट डेट्स और डिटेल्स।

NEET UG Counselling 2025: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया Medical Counselling Committee (MCC) द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें NEET UG 2025 परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं। नीट काउंसलिंग के जरिए ही देश के MBBS, BDS, BSc नर्सिंग या AYUSH जैसे कोर्स के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए छात्रों को उनकी NEET में मिली रैंक और पसंद के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में सीटें अलॉट की जाएंगी। 

NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर NEET UG Counselling Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना काउंसलिंग टाइप चुनें, फिर NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड डालें।
  • अब Sign In बटन पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आप सीट अलॉटमेंट प्रोसेस में शामिल हो जाएंगे।

MCC NEET UG Counselling 2025 registration link here

ये भी पढ़ें- Success Story: सिर्फ 21 की उम्र, कॉलेज ड्रॉपआउट और बना डाला पहला AI ट्यूटर, कौन है Quddus Pativada

NEET UG काउंसलिंग 2025 का पूरा शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन डेट्स: 21 जुलाई से 28 जुलाई 2025 (दोपहर 12 बजे तक)

फीस जमा करने की लास्ट डेट: 28 जुलाई 2025 (दोपहर 3 बजे तक)

कॉलेज सेलेक्ट करने की डेट: 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 (रात 11:55 बजे तक)

चॉइस लॉक करने की डेट और टाइम: 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक

सीट अलॉटमेंट प्रोसेस : 29 और 30 जुलाई 2025

राउंड 1 का रिजल्ट: 31 जुलाई 2025

कॉलेज में रिपोर्टिंग की तारीखें: 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025

NEET UG काउंसलिंग के जरिए किन कोर्स में मिल सकता है एडमिशन?

NEET UG स्कोर के आधार पर छात्र नीचे दिए गए मेडिकल कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं-

  • MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
  • BDS (डेंटल कोर्स)
  • BSc नर्सिंग
  • AYUSH कोर्स (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी व अन्य)

ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां CSE की पढ़ाई है सबसे बेस्ट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?