NEET UG Counselling 2025: राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू, इन दिन तक कर सकते हैं लॉक

Published : Sep 05, 2025, 06:05 PM IST
neet ug counselling 2025 round 2 choice filling

सार

NEET UG Counselling 2025 Round 2 के लिए चॉइस भरने की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू है। जानिए चॉइस लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट डेट और डिटेल्स। जानिए कैसे MCC की ऑफिशियल वेबसाइट से समय पर आवेदन करें और अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की सीट सुनिश्चित करें।

NEET UG Counselling 2025 Round 2 Choice Filling: नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग में शामिल कैंडिडेट के लिए बड़ी अपडेट है। अब राउंड 2 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग शुरू हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने राउंड 2 के लिए चॉइस फॉर्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इच्छुक छात्र 5 सितंबर 2025 से अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का विकल्प MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

चॉइस भरने की लास्ट डेट और लॉकिंग

चॉइस फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस दिन यानी 9 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उम्मीदवार अपनी भरी हुई चॉइस को लॉक भी कर सकेंगे।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आयेगा?

चॉइस भरने के बाद सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस 10 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा। नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। इसके बाद जो छात्र चयनित होंगे, वे 13 सितंबर से 19 सितंबर 2025 के बीच कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं और अपना जुड़ना सुनिश्चित कर सकते हैं। कॉलेज और इंस्टीट्यूट 20 और 21 सितंबर को रिपोर्टिंग करने वाले छात्रों का डेटा वेरिफाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- Top Medical Colleges NIRF 2025: टॉप 10 में केजीएमयू की एंट्री, मद्रास मेडिकल कॉलेज बाहर

NEET UG 2025 Round 2: चॉइस कैसे भरें?

  • MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध NEET UG Counselling 2025 Round 2 Choice Filling लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, इसमें अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें, आपका चॉइस फॉर्म खुल जाएगा।
  • अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनें और सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद पेज डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

बता दें कि नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हो चुका है और 9 सितंबर तक चलेगा। सभी उम्मीदवारों को समय से पहले अपनी चॉइस भरकर लॉक करना जरूरी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर ही सभी लेटेस्ट अपडेट और रिजल्ट की जानकारी उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें- NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे और कब तक करें?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?