
NEET UG Counselling 2025 Round 2 Choice Filling: नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग में शामिल कैंडिडेट के लिए बड़ी अपडेट है। अब राउंड 2 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग शुरू हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने राउंड 2 के लिए चॉइस फॉर्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इच्छुक छात्र 5 सितंबर 2025 से अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का विकल्प MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।
चॉइस फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस दिन यानी 9 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उम्मीदवार अपनी भरी हुई चॉइस को लॉक भी कर सकेंगे।
चॉइस भरने के बाद सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस 10 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा। नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। इसके बाद जो छात्र चयनित होंगे, वे 13 सितंबर से 19 सितंबर 2025 के बीच कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं और अपना जुड़ना सुनिश्चित कर सकते हैं। कॉलेज और इंस्टीट्यूट 20 और 21 सितंबर को रिपोर्टिंग करने वाले छात्रों का डेटा वेरिफाई करेंगे।
ये भी पढ़ें- Top Medical Colleges NIRF 2025: टॉप 10 में केजीएमयू की एंट्री, मद्रास मेडिकल कॉलेज बाहर
बता दें कि नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हो चुका है और 9 सितंबर तक चलेगा। सभी उम्मीदवारों को समय से पहले अपनी चॉइस भरकर लॉक करना जरूरी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर ही सभी लेटेस्ट अपडेट और रिजल्ट की जानकारी उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें- NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे और कब तक करें?