
NEET 2025 Round 2 Seat Allotment Result Out: भारत के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET UG Counselling 2025 का दूसरा राउंड आज, 17 सितंबर 2025 को लाइव हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राउंड 2 के लिए रजिस्टर हैं, वे अपना रिजल्ट साइट पर लॉगिन करके चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है।
NEET UG Counselling 2025 Round 2 Seat Allotment Result Direct Link
जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट की गई है, उन्हें 18 सितंबर से 25 सितंबर 2025 के बीच अपने-अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। कॉलेजों में डेटा वेरिफिकेशन का काम 26 और 27 सितंबर 2025 को पूरा किया जाएगा।
अगर रिजल्ट में कोई गलती या डिफरेंस दिखे, तो उम्मीदवार MCC, DGHS को 18 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे तक ईमेल के माध्यम से सूचित कर सकते हैं। ईमेल आईडी- mccresultquery@gmail.com है। इसके बाद प्राविजनल रिजल्ट को फाइनल माना जाएगा।
ये भी पढ़ें- Top Medical Colleges NIRF 2025: टॉप 10 में केजीएमयू की एंट्री, मद्रास मेडिकल कॉलेज बाहर
MCC, DGHS द्वारा काउंसलिंग का यह राउंड 15 प्रतिशत एआईक्यू, 100 प्रतिशत डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (डीयू, एएमयू, बीएचयू), ईएसआईसी, एएफएमसी, आईपी यूनिवर्सिटी, 100 प्रतिशत एम्स, 100 प्रतिशत जिपमर और बीएससी नर्सिंग (सेंट्रल इंस्टिट्यूट्स) के लिए किया जा रहा है। NEET UG Counselling 2025 Round 2 के लिए यह रिजल्ट उन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिन्होंने पहली बार सीट नहीं पाई या अपग्रेडेशन के लिए अपनी इच्छा जताई थी। अब उम्मीदवार जिन्हें इस राउंड में सीट अलॉट कर दी गई है वे समय पर अपने-अपने कॉलेज में रिपोर्ट करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।
ये भी पढ़ें- NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग रिजल्ट कब आयेगा और कैसे चेक करें? जानिए राउंड 3 रजिस्ट्रेशन डेट
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi