
NEET UG Round 3 Seat Allotment: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को NEET UG राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी। जिन कैंडिडेट्स ने तीसरे राउंड में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। पहले यह रिजल्ट 9 अक्टूबर को जारी होने वाला था, लेकिन किसी कारणवश इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक अपने अलॉटेड कॉलेज या इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा। वहीं, डेटा वेरिफिकेशन प्रक्रिया 22 और 23 अक्टूबर को की जाएगी।
राउंड 3 काउंसलिंग के लिए कुल 139 नई सीटें जोड़ी गई हैं, जिनमें शामिल हैं-
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें-
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, कितनी लगेगी फीस?
रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अपने अलॉटेड कॉलेज में 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
MCC की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, डेटा वेरिफिकेशन 22 और 23 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। इसके बाद अगला राउंड शुरू होगा। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in का उपयोग करें। रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है, उसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- NEET PG Result 2025: 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द, जानें क्या है वजह और आगे क्या होगा