NEET PG Result 2025 Cancelled: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBEMS) ने 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द कर दिया है। इनमें से 21 पर अनुचित साधन अपनाने का आरोप है, जबकि 1 का मामला कर्नाटक हाईकोर्ट से जुड़ा है। जानें पूरी लिस्ट, वजह और काउंसलिंग की अपडेट।
NEET PG Result 2025 Cancelled for 22 Candidates: मेडिकल परीक्षाओं की निगरानी करने वाले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा में बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द कर दिया है। इन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड अब अमान्य घोषित कर दिए गए हैं और इन्हें किसी भी एडमिशन, नौकरी या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में इस्तेमाल करना गैरकानूनी माना जाएगा।
क्यों रद्द किए गए 22 कैंडिडेट्स के NEET PG रिजल्ट?
NBEMS की Examination Ethics Committee ने जांच में पाया कि 21 उम्मीदवारों ने परीक्षा में अनुचित तरीकों (unfair means) का इस्तेमाल किया था। ऐसे में उनका परिणाम तुरंत रद्द कर दिया गया। वहीं एक उम्मीदवार का रिजल्ट कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रहे मामले (WP No. 5785 of 2025) के निपटारे के बाद रद्द किया गया है। बोर्ड ने साफ कहा है कि जिन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द हुए हैं, वे अब किसी भी तरह से PG कोर्स एडमिशन या हायर एजुकेशन के लिए इसका उपयोग नहीं कर सकते।
यहां देखें- NEET PG Result Cancelled for 22 Candidates List
कब जारी हुआ था नीट पीजी रिजल्ट 2025?
NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 301 शहरों और 1,052 परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर आधारित मोड में हुई थी। इसमें 2.42 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा की सुरक्षा और निष्पक्षता के लिए NBEMS ने 2,200 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स को ड्यूटी पर लगाया था ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी न हो सके। रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को जारी किया गया था। कट-ऑफ मार्क्स इस प्रकार रहे-
- जनरल कैटेगरी: 276
- PwD कैटेगरी: 255
- SC, ST, OBC और PwD (SC/ST/OBC): 235
ये भी पढ़ें- NEET PG Counselling 2025 कब शुरू होगी, जानिए टॉप 10 मेडिकल और डेंटल कॉलेज कौन-कौन से हैं?
NEET PG 2025 काउंसलिंग कब से शुरू होगी?
NEET PG काउंसलिंग शेड्यूल अभी MCC (Medical Counselling Committee) की ओर से जारी नहीं किया गया है। हालांकि, FAIMA (Federation of All India Medical Association) ने X (ट्विटर) पर जानकारी दी है कि स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) से हुई चर्चा के बाद काउंसलिंग मिड अक्टूबर (तीसरे हफ्ते) से शुरू हो सकती है। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी अलॉटमेंट मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- कोटा में कम खर्च में NEET और IIT-JEE की तैयारी कैसे करें?
NBEMS की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि बोर्ड परीक्षाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।आधिकारिक जानकारी के लिए NBEMS की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
