
NEET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है। एजेंसी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि रिजल्ट 14 जून 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में आज यानी शनिवार को NEET UG 2025 Result आने की संभावना प्रबल है। इस साल नीट परीक्षा में रिकॉर्ड 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा 4 मई 2025 को एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 5453 एग्जाम सेंटर्स पर संपन्न हुई थी।
NEET UG 2025 Result Direct Link official website
रिजल्ट घोषित होने के बाद, अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना NEET UG Scorecard और Rank चेक कर सकते हैं-
NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की 3 जून को जारी की गई थी। इसके बाद 5 जून तक छात्र इसमें आपत्तियां दर्ज करा सकते थे। प्रत्येक सवाल पर आपत्ति जताने के लिए ₹200 का नॉन-रिफंडेबल चार्ज लिया गया था। इन आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई है और उनके अनुसार सही पाए गए सवालों के जवाबों को अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) में चेंज किया जाएगा।
रिजल्ट में आपको निम्नलिखित जानकारी दी जाएगी-
NTA ने साफ किया है कि जो उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग (Unfair Means) करते पाए जाएंगे, उनका रिजल्ट कैंसिल कर दिया जाएगा।
NTA द्वारा परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ NEET UG 2025 की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन होंगे। सभी एडमिशन सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार ही होंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi