
NEET UG Result 2025 Out: अगर आपने भी नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) की परीक्षा दी है और बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG Result 2025 आज ऑफिशियली जारी कर दिया है। लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए यह एक बड़ा पल है क्योंकि इसी रिजल्ट के आधार पर देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल सकेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना स्कोर NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इस बार भी रिजल्ट के साथ-साथ NEET UG Final Answer Key 2025 और ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है।
NEET 2025 में महेश कुमार ने टॉप किया है। उन्हें 99.9999547 पर्सेंटाइल हासिल हुआ है। महेश जनरल कैटेगरी से आते हैं और उन्होंने राजस्थान में परीक्षा दी थी। वहीं दिल्ली की अविका अग्रवाल इस बार महिला टॉपर बनी हैं। उन्हें 99.99968325 पर्सेंटाइल मिला है और उनकी ऑल इंडिया रैंक पांचवीं है।
इस साल की नीट यूजी परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है। लाखों बच्चों की मेहनत अब रंग लाई है और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का रास्ता खुल गया है।
NTA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार कुल 22,76,069 छात्रों ने NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 22,09,318 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं, करीब 66,751 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक देशभर के 500 से ज्यादा शहरों के 5,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। इस बार 22.7 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो इसे देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा बनाता है।
NEET UG 2025 Result- Click Here to Check
(लिंक पर क्लिक करके आप सीधे रिजल्ट पेज पर पहुंच सकते हैं)
NEET UG 2025 की फाइनल आंसर की भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो कि स्टूडेंट्स द्वारा भेजी गई आपत्तियों के बाद विशेषज्ञों द्वारा संशोधित की गई है। इसी फाइनल की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है।
रिजल्ट के साथ-साथ NTA द्वारा NEET UG 2025 की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (All India Rank) भी जारी होगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा।
NEET क्लियर करने के बाद हर स्टूडेंट का सपना होता है कि उसे भारत के इन टॉप कॉलेजों में पढ़ने का मौका मिले जिसमें शामिल हैं AIIMS, New Delhi, JIPMER, Puducherry, CMC, Vellore, Maulana Azad Medical College, Delhi, AFMC, Pune.