
NEET UG Result 2025: अगर आप NEET UG Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं, तो खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज कभी भी NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है। हालांकि, रिजल्ट जारी होने का तय समय ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) दिया है, वे अपना रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
NEET UG 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए NEET Final Answer Key PDF डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट इसी फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाता है।
यहां क्लिक कर देखें NEET UG Final Answer Key 2025 Direct Link
NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 (रविवार) को देशभर के 500 से ज्यादा शहरों में स्थित 5,453 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक था। इस साल परीक्षा के लिए 22.7 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
NTA ने NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की 3 जून को जारी की थी और इस पर आपत्ति जताने की अंतिम तिथि 5 जून 2025 थी। उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न ₹200 फीस के साथ आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी गई थी। विषय विशेषज्ञों द्वारा सभी आपत्तियों की जांच की गई और जरूरी बदलाव करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है।
NEET UG 2025 के रिजल्ट के बाद ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर MBBS, BDS, BAMS, BHMS सहित अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन होगा। मेरिट लिस्ट में All India Rank (AIR) के हिसाब से उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी।
NEET UG क्वालिफाई करने के बाद जिन कॉलेजों का सपना हर छात्र देखता है, वे हैं –