डिग्री से नौकरी का समय गया, नौकरी चाहने वालों को निखिल कामत की अनोखी सलाह

Published : Jun 27, 2025, 03:44 PM IST
Nikhil Kamath

सार

4 साल की डिग्री लेकर नौकरी ढूंढने का समय गया, ऐसा उद्यमी निखिल कामत का कहना है। 2030 तक 9.2 करोड़ नौकरियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन 17 करोड़ नई नौकरियां भी आएंगी। इन नौकरियों को पाने के लिए क्या करना होगा? निखिल कामत की क्या सलाह है?

बेंगलुरु: ज़ेरोधा के सह-संस्थापक, युवा उद्यमी निखिल कामत ने छात्रों को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। चार साल की डिग्री या कोई भी अन्य डिग्री लेकर जब आप नौकरी की तलाश में निकलेंगे, तब तक बाजार में आपकी डिग्री के लिए नौकरी ही नहीं बचेगी। क्योंकि 2030 तक 9.2 करोड़ नौकरियां खत्म हो जाएंगी और 7.8 करोड़ नौकरियां अस्थिरता का सामना करेंगी। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। 2030 तक 17 करोड़ नई नौकरियां भी आएंगी। इन नौकरियों को पाने के लिए डिग्री कोई मायने नहीं रखेगी, ऐसा निखिल कामत ने छात्रों को सलाह दी है।

2030 तक डिग्री कोर्सेस हो जाएंगे पुराने

2030 तक चार या तीन साल के डिग्री कोर्सेस का कोई मतलब नहीं रहेगा। क्योंकि ये डिग्री या सर्टिफिकेट पुराने हो जाएंगे। डिग्री लेकर नौकरी के लिए भटकने से कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि 2030 तक नौकरी पाने का तरीका ही बदल जाएगा, ऐसा निखिल कामत का कहना है। निखिल कामत ने WEF की एक स्टडी के हवाले से यह बात कही है।

 

 

नौकरी पाने के लिए स्किल और टैलेंट ज़रूरी

स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करने से आपको शिक्षित होने का तमगा तो मिल जाएगा, लेकिन यह आपको नौकरी दिलाने में नाकाम रहेगा। क्योंकि आगे किसी भी फील्ड में नौकरी पाने के लिए स्किल और टैलेंट ज़रूरी है। आपको दिए गए काम को पूरा करने और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता होनी चाहिए। यह स्कूल-कॉलेज की किताबों से नहीं आता। क्योंकि 2030 तक टेक्नोलॉजी में आने वाले बदलाव, नौकरी की ज़रूरतों को बदल देंगे, ऐसा निखिल कामत ने WEF की स्टडी के हवाले से कहा है।

2030 तक 34% काम टेक्नोलॉजी करेगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब हर क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहा है। कई लोग तो AI की वजह से अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। 2030 तक 34% काम टेक्नोलॉजी करेगी। 33% काम में टेक्नोलॉजी और इंसान दोनों मिलकर काम करेंगे। लेकिन 10 लोगों का काम टेक्नोलॉजी से एक आदमी कर सकता है। तो यहां भी नौकरियां कम होंगी, ऐसा WEF की स्टडी में बताया गया है।

2030 तक किन नौकरियों की मांग रहेगी?

2030 तक मज़दूरों, ड्राइवरों, प्लंबर जैसे कई फिजिकल कामों की मांग बढ़ेगी, ऐसा पिछले कुछ दिनों से सुनने में आ रहा है। अब WEF की स्टडी के मुताबिक, निखिल कामत ने बताया है कि किन नौकरियों की मांग रहेगी। AI, बिग डेटा, साइबर सिक्योरिटी, क्रिएटिव थिंकिंग, पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में नौकरियों की मांग बढ़ेगी। इसलिए अगर आप दशकों पहले जो सीखा था, उसी स्किल से काम कर रहे हैं, तो 2030 तक अगर आप खुद को अपग्रेड नहीं करते हैं, तो आप अपनी नौकरी खो देंगे, ऐसा निखिल कामत ने बताया है।

कामकाजी दुनिया में बड़े बदलाव आ रहे हैं। इससे नौकरियों के लिए नए रास्ते खुलेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से कई नौकरियां जाएंगी, लेकिन दोगुनी नौकरियां भी आएंगी। इन नौकरियों के लिए आपके पास स्किल होना ज़रूरी है। अगर आपके पास स्किल नहीं है या आप खुद को अपग्रेड नहीं करते हैं, तो आप बाजार में पीछे रह जाएंगे, ऐसा निखिल कामत ने चेतावनी दी है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है