EMRS Recruitment 2023: एनटीए ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए निकाली भर्तियां, जानें कितने पद हैं खाली

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (ईएमआरएस) में 38480 पदों पर टीचिंग और नॉन  टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी किया है।  कैंडिडेट्स एनटीए की वेबसाइट पर डीटेल्स चेक कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क। एनटीए की ओर से एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ईएमआरएस में 38480 पदों पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट्स भर्ती संबंधी डीटेल्स के लिए एनटीए की वेबसाइट देख सकते हैं.

nta released emrs recruitment 2023: टफ है सेलेक्शन प्रोसेस
ईएमआरएस में शिक्षकों और अन्य स्टाफ की भर्ती के लिए रिटेन एग्जाम, फिर इंटरव्यू देने के साथ ही कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंटेशन वैरिफिकेशन का प्रोसेस कंपलीट करना होगा. कैंडिडेट्स की सैलरी पोस्ट के अनुसार तय होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को मांगी गई एकेडिमिक क्वालिफिकेशन और फिक्स की गई एज लिमिट के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. हालांकि अभी एप्लीकेशन लिंक जेनरेट होना बाकी है। लिंक जनरेट होने के बाद इंटरेस्टेड और एलिजिबिल कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें IBPS RRB Recruitment Notification 2023: बैंक पीओ और क्लर्क के पदों पर निकलीं 8600 भर्तियां, यहां देखें direct link

emrs recruitment 2023 for 38840 posts:कैंडिडेट्स जो ईएमआरएस के इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और एप्लीकेशन प्रोसेस, इमपॉर्टेंट डेट और अन्य किसी नोटिफिकेशन जारी होने पर अप्लाई करें।  

ये भी पढ़ें Chandigarh Police Constable Recruitment 2023: चंडीगढ़ में 700 पदों पर होगी कॉस्टेबल भर्ती, यहां करें अप्लाई

ईएमआरएस कैंडिडेट्स के लिए 38,840 पदों पर होने वाली भर्ती को कई कैटेगरीज में डिवाइड किया गया है। कैंडिडेट्स के लिए इस बार ईएमआरएस में भर्ती के लिए कई अपॉर्चुनिटी है। देखें कौन-कौन से पोस्ट पर होने ही भर्ती…

पोस्टवैकेंसी
प्रिंसिपल740
वाइस प्रिंसिपल740
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर8140
पीजी टीचर (कम्प्यूटर साइंस) 740
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर 8880
आर्ट टीचर 740
म्यूजिक टीचर740
फिजिकल एजुकेशन टीचर 1480
लाईब्रेरियन740
स्टाफ नर्स 740
हॉस्टल वार्डेन1480
एकाउंटेंट 740
कैटरिंग एसिस्टेंट 740
चौकीदार1480
कुक740
काउंसलर 740
ड्राइवर740
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर740
गार्डनर 740
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट1480
लैब अटेंडेंट740
मेस हेल्पर1480
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट740
स्वीपर 2200

emrs recruitment notification 2023: एकेडमिक क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी तय
कैंडिडेट्स के लिए इन सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय है। जैसे प्रिंसिपल पद के लिए कैंडिडेट्स को  किसी अधिकृत विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन होने के साथ बीएड भी होना चाहिए। ऐसे ही पीजीटी टीचर्स  के लिए कैडिडेट्स के लिए किसी विश्वविद्यालय या डीम्ड यूनिवर्सिटी से पीजी की डिग्री होना जरूरी। ऐसी ही सभी पोस्ट के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कैंडिडेट एनटीए की वेबसाइट पर चेक कर ले, उसके बाद अप्लाई करें।

EMRS Recruitment 2023: एज लिमिट भी तय 
 ईएमआरएस की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए विभिन पदों के लिए एज लिमिट तय की गई है।  इसमें प्रिंसिपल के लिए एज लिमिट अधिकतम 50 साल, वाइस प्रिंसिपल के लिए अधिकतम 45 पद, पीजीटी टीचर्स के लिए अधिकतम एज लिमिट 45 और टीजीटी टीचर्स के लिए एज लिमिट अधिकतम 35 साल रखी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट