
OICL Assistant Recruitment 2025: अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और ग्रेजुएट हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL), जो भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, इस साल देशभर में 500 असिस्टेंट (क्लास III) पदों पर भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 2 अगस्त 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 अगस्त 2025 है।
OICL ने इस भर्ती से जुड़ा संक्षिप्त नोटिफिकेशन 30 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। जबकि विस्तृत नोटिफिकेशन 1 अगस्त 2025 को जारी होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक चलेंगे।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर 12वीं में 60 प्रतिशत अंक। SC, ST, PwD के लिए 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। अंग्रेजी विषय का ज्ञान और राज्य की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान जरूरी है।
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। जिसमें SC, ST को 5 साल, OBC को 3 साल, PwD को 10 साल, एक्स-सर्विसमैन सेवा काल + 3 साल (अधिकतम 45 वर्ष उम्र हो) और विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं J&K निवासी को 5 साल और वर्तमान OICL कर्मचारी को भी 5 साल उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
OICL असिस्टेंट भर्ती के लिए तीन चरणों में चयन होगा। जिसमें प्रीलिम्स एग्जाम (Tier 1), मेन एग्जाम (Tier 2) और रीजनल लैंग्वेज टेस्ट शामिल हैं। प्रीलिम्स एग्जाम Tier 1 में कुल 2025 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। विषयों में रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज, कंप्यूटर नॉलेज शामिल हैं सभी से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 50-50 नंबर के होंगे। अप्लाई करने के लिए फीस की जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत कई पदों पर वैकेंसी, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस
ये भी पढ़ें- Top 5 Govt Jobs Last Date 2025: अगस्त के पहले हफ्ते में खत्म हो रही इन 5 बड़ी भर्तियों की लास्ट डेट, देखिए डिटेल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi