OPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर और रेंजर के 176 पदों पर निकली भर्तियां, यहां करें अप्लाई

OPSC Recruitment 2023: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक वन संरक्षक और वन रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एजुकेशन डेस्क:  ओडिशा में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने इस बार असिस्टेंट फॉरेस्ट कन्जरवेटर और फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. ओपीएससी ने हाल ही में दोनों ही पदों के लिए 176 भर्तियां निकाली हैं। ओपीएससी ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू भी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स इन खाली पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर 30 जून 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

opsc notification for 176 recruitment: दोनों पोस्ट के लिए तय पद
ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से कुल 176 पदों पर भर्तियां निकाली गई। इसमें असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर और फॉरेस्ट रेंजर के पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के लिए कुल 45 पदों को भरा जाना है। वहीं फॉरेस्ट रेंजर पदों के लिए कुल 131 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें.  DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में 12 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

OPSC Bharti 2023 latets news: 21 से 38 वर्ष होनी चाहिए आयु
ओपीएससी की ओर से निकाली गई भर्तियों में आयु सीमा भी तय की गई है। आयोग की इस भर्ती के लिए आयु सीमा एक जनवरी 2023 को 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी निर्धारित की गई है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी। 

OPSC Recruitment 2023: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी तय
कैंडिडेट्स को किसी रिकगनाइज्ड यूनिवर्सिटी या संस्थान से बॉटनी, केमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन और जूलोजी में से कम से कम एक विषय के साथ ग्रजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में या उसके पैरलल क्वालिफिकेशन मान्य होगी।

ये भी पढ़ें NCERT Recruitment 2023: 347 पदों में भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम मौका, यहां करें अप्लाई

Odisha public service commission: इन क्राइटेरिया पर शॉर्ट लिस्ट होंगे कैंडिडेट 
ओपीएससी की ओर से फॉरेस्ट रेंजर, असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को तीन फेज से होकर गुजरना पड़ेगा। कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और वाइवा वॉयस टेस्ट देना होगा। इसमें सफल कैंडिडेटस को ही ओपीएससी की इस भर्ती में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ओपीएसी की इस भर्ती के करें आवेदन 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara