ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप सी पदों पर मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर्स की 2753 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कैंडिडेट 30 मई तक आवेदन करें।
एजुकेशन डेस्क। ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से डिस्ट्रिक्ट कैडर ग्रुप सी के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। एसएससी 2753 पदों परों मल्टीपरपरज हेर्थ वर्कर्स के लिए नियुक्तियां करने जा रहा है। आवेदन ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं। कैंडिडेट्स 30 मई तक एप्लीकेशन फार्म भर कर जमा कर सकते हैं।
सिर्फ महिला कैंडिडेट्स ही करें आवेदन
ओएसएसएससी की ओर से ग्रुप सी कैडर के लिए हेल्थ वर्कर्स की ये भर्तियां सिर्फ महिला कैंडिडेट्स के लिए ही हैं। पुरुष कैंडिडेट्स इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें. 2753 पदों पर महिला कैंडिडेट्स की ओडिसा में नियुक्तियां की जाएंगी। इस पद का नाम मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर्स है।
ये भी पढ़ें. Bihar SI Recruitment 2023: बिहार में दरोगा भर्ती के 64 पद, अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन
मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर्स के लिए आयु सीमा
एसएससी की ओर से निकाली गई हेल्थ वर्कर्स की भर्तियों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 21 जनवरी 2023 से की जाएगी। आवेदन करने से पूर्व इसे अवश्य चेक कर लें।
ये भी पढ़ें. SSC CHSL Recruitment 2023: आयोग ने 1600 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर करें आवेदन
ओएसएसएससी की ओर से निकाली गई भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज ओपेन होगा जहां एप्लाई ऑनलाइन का लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद न्यू यूजर पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद osssc के पोटर्ल पर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें और फिर सब्मिट कर दें। इसके साथ ही डाउनलोड कर प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें।
हेल्थ वर्कर्स की कमी होगी पूरी
ओडिसा स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ वर्कर्स की भारी कमी है। मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर्स की जिम्मेदारी बड़ी होती है। इनका काम आपातकालीन या आपदा की स्थिति वाले क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निपटना होता है। जिन जगहों पर हॉस्पिटल नहीं होते हैं वहां पर भी जाकर लोगों को इलाज उपलब्ध कराना होता है।