SSC CHSL Recruitment 2023: आयोग ने 1600 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आयोग 1600 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

एजुकेशन डेस्क। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा या सीएचएसएल 2023 के लिए 16 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है और अंतिम तिथि 8 जून है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच होगी
एसएससी ने ऑनलाइन फीस का भुगतान की अंतिम तिथि 10 जून तक रखी है। एसएससी सीएचएलएल आवेदन फॉर्म में त्रुटि रह जाने पर उम्मीदवार उसमें सुधार भी कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म में 14 से 15 मई तक गलती सुधार की जा सकेगी। इसके बाद यह विंडों बंद हो जाएगी। एसएससी सीएचएलएल टियर-1 की परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच होगी।

Latest Videos

एसएससी में ग्रुप सी पदों पर भर्तियां होंगी
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के जरिए 1600 पदों को भरा जाएगा। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की ओर से ग्रुप सी पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों में लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर की जाएगी।

एसएससी ग्रुप सी भर्ती की आयु सीमा
एसएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

SSC CHSL 2023 भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास 1 अगस्त, 2023 को या उससे पहले यह योग्यता होनी चाहिए.

एप्लीकेशन फीस 100 रुपये
एसएससी सीएचएलएल भर्ती 2023 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा। वहीं महिला, एससी, एसटी, ईएसएम और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है।

कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी परीक्षा
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी। यह परीक्षा टियर-1 और टियर-2 में होगी। टियर 1 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। वहीं टियर-2 की परीक्षा में उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट देना होगा। मेरिट लिस्ट टियर -2 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद सीएचएसएल भर्ती लिंक पर क्लिक करें। लिंक खुलने पर पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट कर दें। फिर फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। इसके बाद फाइनल सबमिट करें और एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah