PM Internship Scheme 2024: जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन

Published : Oct 05, 2024, 01:21 PM IST
PM Internship Scheme 2024 Official Website

सार

PM Internship Scheme 2024 के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

PM Internship Scheme 2024: जल्द ही कारपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा PM Internship Scheme 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर कंपनियों के लिए भी एक लिंक उपलब्ध है, जहां वे अपने यहां इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। जल्द ही उम्मीदवारों के लिए भी पोर्टल खुल जाएगा।

12 महीने की इंटर्नशिप

इस योजना के तहत युवाओं को 12 महीने तक अलग-अलग प्रोफेशंस और रोजगार अवसरों में असली कारोबारी माहौल का अनुभव मिलेगा। अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ उम्मीदवारों को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। 2024-25 के वित्तीय वर्ष में सरकार का लक्ष्य है कि 1.25 लाख उम्मीदवारों को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिले।

योग्यता मानदंड

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया हो, आईटीआई, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा हो या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसी डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा: 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार।

उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए और वह फुल-टाइम रोजगार या फुल-टाइम शिक्षा में न हो। हालांकि ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग में नामांकित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कितना मिलेगा मासिक स्टाइपेंड

इस इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह ₹5000/- की सहायता राशि मिलेगी। इसमें से कंपनी अपने CSR फंड से ₹500/- देगी, जबकि सरकार ₹4500/- प्रदान करेगी।

PM Internship Scheme 2024 Official Website

आवेदन प्रक्रिया

PM Internship Scheme 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • "रजिस्टर" लिंक पर क्लिक करें, इससे एक नया पेज खुलेगा।
  • अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें और "सबमिट" पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पोर्टल द्वारा एक रेज्यूमे जनरेट किया जाएगा।
  • आप अपनी पसंद के अनुसार स्थान, सेक्टर, फंक्शनल रोल और क्वालिफिकेशंस के आधार पर 5 तक इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सबमिट करने के बाद, कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
  • इस इंटर्नशिप योजना से युवाओं को न केवल नया अनुभव मिलेगा, बल्कि उनकी भविष्य की संभावनाओं में भी बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें

चाणक्य की सलाह: इन 8 जगहों पर शर्म की तो बर्बाद हो जायेगा जीवन!

कहां मिला था कोहिनूर हीरा, कौन था इसका पहला मालिक?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार