PM Internship Scheme 2024: जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन

PM Internship Scheme 2024 के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Anita Tanvi | Published : Oct 5, 2024 7:51 AM IST

PM Internship Scheme 2024: जल्द ही कारपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा PM Internship Scheme 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर कंपनियों के लिए भी एक लिंक उपलब्ध है, जहां वे अपने यहां इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। जल्द ही उम्मीदवारों के लिए भी पोर्टल खुल जाएगा।

12 महीने की इंटर्नशिप

Latest Videos

इस योजना के तहत युवाओं को 12 महीने तक अलग-अलग प्रोफेशंस और रोजगार अवसरों में असली कारोबारी माहौल का अनुभव मिलेगा। अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ उम्मीदवारों को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। 2024-25 के वित्तीय वर्ष में सरकार का लक्ष्य है कि 1.25 लाख उम्मीदवारों को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिले।

योग्यता मानदंड

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया हो, आईटीआई, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा हो या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसी डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा: 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार।

उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए और वह फुल-टाइम रोजगार या फुल-टाइम शिक्षा में न हो। हालांकि ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग में नामांकित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कितना मिलेगा मासिक स्टाइपेंड

इस इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह ₹5000/- की सहायता राशि मिलेगी। इसमें से कंपनी अपने CSR फंड से ₹500/- देगी, जबकि सरकार ₹4500/- प्रदान करेगी।

PM Internship Scheme 2024 Official Website

आवेदन प्रक्रिया

PM Internship Scheme 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

ये भी पढ़ें

चाणक्य की सलाह: इन 8 जगहों पर शर्म की तो बर्बाद हो जायेगा जीवन!

कहां मिला था कोहिनूर हीरा, कौन था इसका पहला मालिक?

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर