PM विद्यालक्ष्मी योजना से पूरा करें डॉक्टर, इंजीनियर, MBA के सपने, बिना गारंटी ऐसे लें स्टूडेंट लोन

Published : Mar 18, 2025, 06:09 PM IST
cuet pg 2025 best study plan

सार

PM Vidyalakshmi Yojana Loan: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी लोन देती है। ₹7.5 लाख तक का लोन और ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी। जानिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना की पूरी डिटेल और आवदेन का तरीका।

PM Vidyalaxmi Yojana: अगर आप या आपका कोई अपना हायर एजुकेशन के सपने देख रहा है, लेकिन पैसों की कमी आड़े आ रही है, तो अब चिंता छोड़ दीजिए। मोदी सरकार की "पीएम विद्यालक्ष्मी योजना" आपकी पढ़ाई के सपनों को पूरा करने के लिए लाई गई है। इस योजना के तहत बिना किसी जमानत के आसानी से शिक्षा लोन मिल सकता है, ताकि पैसों की कमी आपके करियर में बाधा न बने।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है? (What is PM Vidya Lakshmi Yojana)

यह एक सरकारी योजना है, जिसके तहत छात्रों को बिना किसी गारंटी के बैंक से शिक्षा लोन लेने की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि इसमें सरकार खुद 75% तक की क्रेडिट गारंटी देती है, जिससे लोन लेना आसान हो जाता है।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के फायदे (PM Vidyalakshmi Yojana Features and Benefit)

  • ₹7.5 लाख तक लोन- सरकार 75% तक की गारंटी देगी।
  • ₹10 लाख तक के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी- यह सुविधा उन छात्रों को मिलेगी, जिनके परिवार की सालाना आय ₹8 लाख से कम है।
  • कोई जमानत (Collateral) नहीं लगेगा- यानी बिना किसी प्रॉपर्टी या गारंटर के लोन मिल जाएगा।
  • टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स पर फोकस- इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसी उच्च शिक्षा के लिए मदद।
  • डिजिटल प्रक्रिया- लोन अप्लाई करने से लेकर स्टेटस चेक करने तक सबकुछ ऑनलाइन होगा।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन? (PM Vidyalakshmi Yojana Who can apply)

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए ऐसे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद चाहते हैं। उनके परिवार की सालाना आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए और वे पहले से किसी सरकारी छात्रवृत्ति (Scholarship) या ब्याज सब्सिडी का लाभ नहीं ले रहे हों। ऐसे छात्र जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान (QHEIs) में एडमिशन ले रहे हैं।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए कैसे करें आवेदन (PM Vidyalakshmi Yojana How to apply)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.vidyalakshmi.co.in पर जाएं।
  • अब अपनी योग्यता चेक करें और देखें कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
  • फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब अपना आवेदन सबमिट करें और ट्रैक करें।
  • आवेदन करने के बाद आपको एक ID मिलेगी, जिससे आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • जब आपका लोन मंजूर हो जाएगा, तो यह सीधा आपके संस्थान के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने कितनी राशि दी है? (PM Vidya Lakshmi Yojana Amount)

मोदी सरकार ने 2024-25 से 2030-31 तक इस योजना के लिए ₹3,600 करोड़ आवंटित किए हैं। इसका मकसद 7 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा पहुंचाना है, ताकि वे बिना आर्थिक दिक्कत के पढ़ाई पूरी कर सकें। अगर आप योग्य हैं, तो तुरंत आवेदन करें और अपनी पढ़ाई को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना उन छात्रों के लिए वरदान है, जो पढ़ाई तो करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पीछे रह जाते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?