15 की उम्र में दो पेटेंट, जानिए 26 साल के प्रद्युम्न भगत को, जो NASA की हाई सैलरी जॉब छोड़ बने संन्यासी

Published : Feb 26, 2025, 02:08 PM ISTUpdated : Feb 26, 2025, 02:10 PM IST
pradyumna bhagat now swami keshav sankalp das BAPS

सार

Pradyumna Bhagat NASA Job to Monk: बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे प्रद्युम्न भगत ने नासा की नौकरी छोड़कर मात्र 26 साल की उम्र में संन्यास अपना लिया। अब वे स्वामी केशवसंकल्पदास के रूप में BAPS में आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं। जानिए उनके बारे में।

Pradyumna Bhagat NASA Job to Monk: सफलता की आम परिभाषा में ऊंची पढ़ाई, अच्छी नौकरी और शानदार कमाई शामिल होती है, लेकिन प्रद्युम्न भगत ने इससे अलग एक अनोखा रास्ता चुना। बचपन से ही असाधारण प्रतिभा के धनी प्रद्युम्न ने मात्र 15 साल की उम्र में दो पेटेंट हासिल किए, प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के ऑफर पाए और नासा (NASA) जैसे संस्थान में काम करने का सुनहरा अवसर मिला। लेकिन इस चकाचौंध भरी दुनिया को मात्र 26 साल की उम्र में छोड़कर उन्होंने आध्यात्म की राह पकड़ ली। अब वे BAPS (Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha) में संन्यासी बन चुके हैं और उनका नया नाम स्वामी केशव संकल्प दास है। जानिए केशव संकल्प दास बने प्रद्युम्न भगत के बारे में।

बचपन से ही टैलेंटेड प्रद्युम्न भगत का एजुकेशन और करियर

ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में जन्मे प्रद्युम्न भगत ने अटलांटा में इलेक्ट्रिकल और रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। कम उम्र में ही गोल्ड स्कॉलर और TEDx स्पीकर बने। उन्हें बोइंग (Boeing) और NASA JPL जैसी कंपनियों से आकर्षक जॉब ऑफर मिले।

ये भी पढ़ें- गोविंदा vs सुनीता आहूजा, दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?

प्रद्युम्न भगत का संन्यास का निर्णय और नई राह

इतनी बड़ी सफलताओं के बावजूद प्रद्युम्न भगत का मन आध्यात्म की ओर झुकता गया। मात्र 26 साल की उम्र में उन्होंने भौतिक उपलब्धियों की जगह उन्होंने आध्यात्मिक शांति को चुना और BAPS में संन्यासी जीवन को अपनाने का निर्णय लिया। अब वे दुनिया की चकाचौंध से दूर, भक्ति और सेवा में लीन हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Niti Aayog Internship: छात्रों के लिए नीति आयोग में इंटर्नशिप का शानदार मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी योग्यता

प्रद्युम्न भगत की सफलता का नया मतलब: आत्मिक शांति और सेवा

प्रद्युम्न भगत का यह निर्णय यह साबित करता है कि असली सफलता सिर्फ पैसा और शोहरत नहीं, बल्कि आत्मिक संतोष और सेवा में है। जहां लोग ऊंचे करियर और भौतिक सुखों के पीछे भागते हैं, वहीं उन्होंने सबकुछ त्यागकर आध्यात्म और मानव सेवा को अपना लिया। अब स्वामी केशवसंकल्पदास के रूप में वे लाखों लोगों को सद्भावना, निःस्वार्थ सेवा और आध्यात्मिक जीवन की प्रेरणा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- APAAR ID कार्ड क्या है? जानें इसके फायदे, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और डाउनलोड करने का आसान तरीका

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?