What is APAAR ID Card: NEP 2020 के तहत आया APAAR ID कार्ड, छात्रों के लिए 'वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी' है। इसके कई फायदे हैं। जानिए APAAR ID कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड करने का तरीका।
What is APAAR ID Card: भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत APAAR ID कार्ड शुरू किया है। यह "वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी" की तर्ज पर तैयार किया गया है, जिससे छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (Unique ID) मिलेगी। इस डिजिटल आईडी में उनके एजुकेशनल रिकॉर्ड, सर्टिफिकेट्स, उपलब्धियां और डिग्रियां स्टोर रहेंगी, जिससे छात्रों की एजुकेशनल जर्नी आसान और सुव्यवस्थित होगी।
APAAR ID कार्ड क्या है?
APAAR ID का पूरा नाम- Automated Permanent Academic Account Registry है। इसे सरकार ने छात्रों के लिए डिजिटल एजुकेशन सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया है।
Latest Videos
यह स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मिलेगा।
इस कार्ड के जरिए शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप से स्टोर किए जाएंगे।
छात्र अपनी डिग्री, मार्कशीट, स्कॉलरशिप, पुरस्कार और अन्य प्रमाणपत्र आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।
इससे संस्थान बदलने, एडमिशन प्रोसस और सर्टिफिकेट्स वेरिफिकेशन का झंझट खत्म हो जाएगा।
APAAR ID कार्ड के क्या फायदे हैं?
एक जगह सभी एजुकेशनल डेटा- स्कूल से कॉलेज तक का पूरा रिकॉर्ड एक ही प्लेटफॉर्म पर रहेगा।
आसान ट्रांसफर प्रक्रिया- स्कूल या कॉलेज बदलने पर बार-बार डॉक्युमेंट्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आधार से लिंक- इस आईडी को आधार से जोड़ा जाएगा, जिससे पहचान की पुष्टि आसान होगी।
डिजिटल उपलब्धियां- छात्र अपने पुरस्कार, डिग्रियां और प्रमाणपत्र कभी भी ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
पेपर लेस एजुकेशन सिस्टम- अब रिपोर्ट कार्ड, सर्टिफिकेट्स और अन्य एजुकेशनल डिटेल्स डिजिटल रूप में स्टोर रहेंगे।
अभिभावकों की सहमति जरूरी- छात्र की व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहे, इसके लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य होगी।
डेटा सुरक्षित रहेगा- सभी जानकारी केवल अधिकृत संस्थानों और छात्रों को ही मिलेगी, जिससे गोपनीयता बनी रहेगी।
सरकारी योजनाओं से जुड़ाव- भविष्य में यह कार्ड विभिन्न सरकारी छात्रवृत्ति (Scholarships) और योजनाओं से भी जोड़ा जा सकता है।
APAAR ID फॉर्म भरने की प्रक्रिया (माता-पिता की सहमति)
क्योंकि इस कार्ड में छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी (जैसे नाम, आधार, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आदि) होगी, इसलिए इसे बनाने से पहले माता-पिता की सहमति आवश्यक है। जानिए फॉर्म भरने के लिए क्या करें।
APAAR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
‘Resources’ सेक्शन में ‘Parental Consent Form’ डाउनलोड करें।
फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें।
इसे संबंधित स्कूल या कॉलेज में जमा करें।
अगर किसी भी माता-पिता को लगे कि वे अब इस आईडी का उपयोग नहीं करना चाहते, तो वे अपनी सहमति वापस ले सकते हैं।
APAAR ID कार्ड भारत में शिक्षा को डिजिटल और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। यह न केवल छात्रों के लिए शैक्षणिक रिकॉर्ड मैनेजमेंट को आसान बनाएगा, बल्कि स्कूल और कॉलेज बदलने पर कागजी झंझट से भी मुक्ति दिलाएगा। सरकार की इस नई पहल से एजुकेशन सिस्टम में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।