
करियर डेस्क : पंजाब बोर्ड ने 5वीं का रिजल्ट (Punjab Board 5th Class Result 2023) जारी कर दिया है। एक बार फिर 5th क्लास के रिजल्ट में बेटियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। लड़कों की तुलना में उनका रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। 5वीं क्लास के रिजल्ट में टॉप (PSEB 5th Class Result 2023 Topper) करने वाली भी दोनों लड़कियां ही हैं। इस बार PSEB का का रिजल्ट 99.69 प्रतिशत है। जिसमें 99.74% छात्राएं पास हुई हैं और 99.65 परसेंट छात्र पास हुए हैं। ट्रांसजेंडर ग्रुप का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत आया है। यहां देखें पंजाब बोर्ड 5वीं क्लास के टॉपर की लिस्ट...
पंजाब बोर्ड क्लास 5th रिजल्ट टॉपर
पंजाब के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार 99.69 प्रतिशत है। सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 99.07 प्रतिशत आया है। मनसा की जसप्रीत कौर ने पंजाब बोर्ड 5वीं में टॉप किया है। उन्हें कुल 500 में से 500 अंक मिले हैं। मनसा की ही नवदीप कौर को दूसरा स्थान मिला है। उन्हें भी पूरा नंबर यानी 500 में से 500 अंक मिला है। वहीं, फरीदकोट के गुरनूर सिंह को तीसरा स्थान मिला है।
पंजाब बोर्ड 5वीं रिजल्ट में समान अंक आने पर कौन बनता है टॉपर
पीएसईबी की तरफ से बताया गया है कि पहले दो स्थान पर छात्राओं का कब्जा है। दोनों के अंक समान हैं लेकिन एक छात्रा को पहला स्थान और दूसरी को दूसरा स्थान मिला है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि दोनों छात्राओं को बराबर नंबर होने पर उनकी रैंक उम्र के हिसाब से तय की गई है। मतलब सबसे कम उम्र के स्टूडेंट को ही टॉपर घोषित किया जाता है। यही कारण है कि नवदीप कौर को दूसरा स्थान मिला है और जसप्रीत कौर नंबर वन रैंक पर हैं।
पंजाब बोर्ड 5वीं क्लास रिजल्ट में में पासिंग प्रतिशत
इस बार पंजाब बोर्ड की 5वीं की परीक्षा कुल 2,93,847 छात्र-छात्राओं ने दी थी। जिसमें से 2,92,947 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक पीएसईबी 5वीं क्लास का पासिंग प्रतिशत 99.69 फीसदी है।
इसे भी पढ़ें
PSEB 5th Class Result 2023 : पंजाब बोर्ड 5वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने का सिंपल तरीका, यहां देखें
UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट चेक करें 5 सिंपल स्टेप में...
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi