Puduchery CM Big Announcement: पुडुचेरी में बनेगा आईटी पार्क, युवाओं के लिए बढ़ेगी जॉब अपॉर्चुनिटी

पुडुचेरी सीएम रंगास्वामी ने प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए आईटी पार्क खोलने का निर्णय लिया है। पु़डुचेरी सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक जीएसडीपी को 50 लाख अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।

Yatish Srivastava | Published : May 28, 2023 8:21 AM IST

एजुकेशन डेस्क। पुडुचेरी में जल्द ही आईटी पार्क खुलने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है. पुडुचेरी सरकार ने वर्ष 2047 तक जीएसडीपी को 50 लाख अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

It park in puduchery: नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए सरकार ने प्रदेश में एक आईटी पार्क खोलने का निर्णय लिया है। विकसित भारत के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए पुडुचेरी सरकार ने 2047 तक केंद्र शासित प्रदेश की जीएसडीपी को 50 मिलियन अमरीकी डालर तक बढ़ाने के लिए एक साइट डॉक्यूमेंट तैयार किया है।

ये भी पढ़ें. पीएम मोदी की मौजूदगी में बदला जाएगा हैरिस पार्क का नाम, जानिए क्या है इसमें खास?

puduchery cm n rangaswamy big announcement: 5 हजार करोड़ के इनवेस्टमेंट का लक्ष्य
नई दिल्ली में हुई बैठक में सीएम रंगास्वामी ने कहा कि प्रदेश के करासुर इंडस्ट्रियल एरिया के जरिए पांच साल में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। इससे लगभग 10,000 लोगों को डायरेक्ट या इनडायरेक्टली लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि हालांकि इस इनवेस्टमेंट का प्रोफिट सही व्यक्ति तक पहुमंच रहा है या नहीं यह पता लगाना विभागीय अफसरों के लिए बड़ा चैलेंज होगा। 

ये भी पढ़ें. ऑस्ट्रेलिया में दिखेगा पीएम मोदी का दम, हैरिस पार्क बनेगा 'लिटिल इंडिया', जानिए क्यों बदला जा रहा है नाम?

cm announced to establish it park in puduchery: यूनिफाइड डेटा हब डेवलप होगा
आईटी पार्क के निर्माण के लिए यूनिफाइड डेटा हब नाम का सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस डेवलप किया गया है।  इसे 'आधार डेटा वॉल्ट' के साथ अटैच किया जाएगा, जिसमें जनरल ऑनलाइन वैरीफिकेशन, डी-डुप्लीकेशन और फास्ट सर्विस डिलीवरी में मदद करने वाले डेटा का क्रॉस रेफरेंसिंग शामिल है।  

पुडुचेरी एयरपोर्ट एक्सपैंशन की मांग 
सीएम ने बताया कि पु़डुचेरी एयरपोर्ट के एक्सपैंशन की डिमांड करते हुए तमिलनाडु सरकार से 395 एकड़ जमीन प्रोवाइड करने की सिफारिश की गई थी। पुडुचेरी में हवाई अड्डे के एक्सपैंशन से स्प्रिरिचुअल और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही औद्योगिक विकास भी होगा।

Share this article
click me!