NEP Big Decision: टीचर बनने के लिए NEP ने नियमों में किया बदलाव, जानें क्या होगी मिनिमम क्वालिफिकेशन

NEP Big Decision: एनईपी ने नियमों में बदलाव करते हुए टीचर बनने के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय कर दिया है। वर्ष 2030 से चार वर्षीय बीएड डिग्रीधारक ही शिक्षक बन सकेंगे। 

एजुकेशन डेस्क। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) ने अब शिक्षक बनने के लिए मापदंड तय कर दिया है। एनईपी के नियमों के तहत वर्ष 2030 से चार वर्षीय बीएड डिग्रीधारक ही शिक्षक बन सकेंगे। एनईपी 2020 की सिफारिशों के तहत अब चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है।   

NEP Big Decision: अब 2030 से चार साल का बीएड कोर्स या चार साल का इंटेंसिव टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) की डिग्री हासिल करने वाले कैंडिडेट ही 12वीं क्लास तक शिक्षक बनने के लिए एलिजिबिल माने जाएंगे। इसमें बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड शामिल हैं। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. अगले सत्र से शुरू होगा 4 साल का अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम! जानिए UGC ने विश्वविद्यालयों से क्या कहा

41 यूनिवर्सिटीज में शुरू होंगे 4 ईयर्स बीएड कोर्स
four year b.ed degree compulsory for teachers:नई एजुकेशन पॉलिसी की ओर से टीचर बनने के लिए बनाए गए क्राइटेरिया को देखते हुए नए सेशन 2023-24 से 41 यूनिवर्सिटीज में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम ( Four Year B.Ed Program) शुरू किया जा रहा है।। चार साल के बीएड कोर्स में एंट्रेस एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो ओपेन करने जा रही है। एनसीईटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि एनईपी 2020 की सिफारिशों के तहत ही चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है।

Nep decision for teachers recruitment from 2030: एनईपी 2020 के रिकमेंडेशन के बाद वर्ष 2030 से स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए चार साल का बीएड डिग्री कोर्स होना कंपलसरी होगा। इसमें चार वर्षीय बीएड डिग्री या चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) डिग्री होना जरूरी होगा। पहला पायलट प्रोजेक्ट इसी सत्र से शुरू हो रहा है। यह सिलेबस नए स्कूल स्ट्रक्चर के चार फेज जिनमें फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी के लिए शिक्षकों को प्रिपेयर करेगा। दूसरा पायलट प्रोजेक्ट 2024-25 से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें. यहां से करें सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई, कहीं एक साल की फीस 1400 तो कहीं 9,000 में ही पूरी हो जाती है MBBS की डिग्री

NEP Updates: क्वालिटी बेस्ड एजुकेशन देना ही गोल
एनसीटीई से रिकगनाइज्ड यूनिवर्सिटीज में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड कोर्स शुरू हो रहा है। यह एक डुअल कंपोजिट बैचेलर डिग्री होगी। इंटरमीडिएट के बाद जो स्टूडेंट टीचर के रूप में अपना करिअर बनाना चाहते हैं वह इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।  

nep fix minimum qualification for teacher: अगले हफ्ते से ऑनलाइन एप्लीकेशन डाल सकेंगे 
आने वाले एजुकेशनल सेशन 2023-24 से चार वर्षीय बीएड या चार वर्षीय आईटीईपी में एडमिशन के लिए एनटीए एंट्रेंस एग्जाम कराएगी। एनटीए अगले हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू करेगा। एंट्रेस एग्जाम की मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स के एडमिशन होंगे। हर बैच में 50 कैंडिडेट होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News