सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हैं, जहां उनकी मौजूदगी में रिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' रखा जाएगा।

सिडनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ-साथ भारतीय कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' रखा जाएगा। 

दरअसल, हैरिस पार्क इलाके में लगभग 45 प्रतिशत नागरिक भारतीय मूल के हैं। इस वजह से इसका नाम बदला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को भारत से उसकी दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले सिडनी के लिटिल इंडिया को जमकर सजाया गया है। बता दें कि पीएम मोदी 2014 के बाद ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने निवेदन मिल रहे हैं कि वह प्रोग्राम के लिए जगह का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं।

इस बीच सिटी काउंसलर पॉल नोएक ने कहा कि अभी तक लिटिल इंडिया नाम आधिकारिक रूप से नहीं बदला गयी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह इस साल के अंत तक इसका नाम ऑफिशियल कर दिया जाएगा।

हैरिस पार्क में बसे हैं 45 प्रतिशत भारतीय  

ऑस्ट्रेलिया में हुई साल 2021 की जनगणना के अनुसार हैरिस पार्क में 45 प्रतिशत भारतीय मूल के नागिरक रहते हैं। इसमें 15 प्रतिशत लोग गुजराती बोलते हैं, 11 प्रतिशत लोग हिंदी बोलते हैं। इसके अलावा, पंजाबी, तमिल और तेलुगू बोलने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है।

प्रधानमंत्री की यात्रा से लोगों में उत्साह

गौरतलब है कि यहां की ज्यादातर दुकानें भी भारतीयों के पास है। यही वजह है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले इस पूरे इलाके में चहल-पहल बढ़ गई है। पीएम मोदी की यात्रा से पहले इस पूरे इलाके को सजाया गया है। इतना ही नहीं लोग प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।