पूजा खेडकर का नया पैंतरा: 12 बार परीक्षा दी, लेकिन 7 बार की गिनती मत करो!

Puja Khedkar: पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर ने दिल्ली हाई कोर्ट से गुजारिश की है कि सिविल सेवा परीक्षा में उनके 12 प्रयासों में से 7 को नजरअंदाज कर दिया जाए। उनका दावा है कि उन्हें सिर्फ 'दिव्यांग' श्रेणी के तहत ही प्रयासों की गिनती करनी चाहिए।

पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने दिल्ली हाई कोर्ट से एक अनोखी गुजारिश की है। कहा है कि उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा 12 बार दी, लेकिन कोर्ट से निवेदन है कि इनमें से 7 प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया जाए। पूजा खेडकर ने कहा कि वो शारीरिक रूप से विकलांग हैं और सिर्फ उनके 'दिव्यांग' श्रेणी के प्रयासों को ही माना जाए। उन्होंने महाराष्ट्र के एक अस्पताल से मिला सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहा कि उनके बाएं घुटने में गंभीर चोट है, जो उन्हें विकलांग श्रेणी में लाती है। उनका दावा है कि उनकी विकलांगता 47% है, जबकि सरकार का मानक 40% है।

अगर कोर्ट उनका यह अनुरोध मान लेता है, तो उनके कुल प्रयासों की संख्या घटकर 5 रह जाएगी, जो कि दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए तय अधिकतम सीमा से 4 कम है और सामान्य श्रेणी के लिए तय सीमा से 1 कम। पूजा खेडकर ने उस आरोप को भी खारिज किया है जिसमें UPSC ने उन पर नाम और सरनेम और माता-पिता का बदलने का आरोप लगाया था।

Latest Videos

पूजा खेडकर का नाम तब विवादों में आया जब उन पर परीक्षा में पास होने के लिए गलत तरीके से ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने और विकलांगता का झूठा दावा करने के आरोप लगे। उनकी गतिविधियों पर तब शक बढ़ा जब यह सामने आया कि उन्होंने अपनी निजी गाड़ी पर 'महाराष्ट्र सरकार' का स्टीकर और सायरन लगाया था, जो कि उनके पद के अधिकार क्षेत्र से परे था।

अब पूजा खेडकर की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्हें धोखाधड़ी और जालसाजी के गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके तहत उन्होंने कथित रूप से सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग किया और परीक्षा में अनुचित लाभ उठाया। पूजा ने कोर्ट से अग्रिम जमानत की अपील की है, लेकिन इस पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि निचली अदालत ने पहले ही उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पूजा खेडकर का यह मामला न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि यह सिविल सर्विसेज की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े कर रहा है। 

ये भी पढ़ें

छात्र आत्महत्या में कोटा-राजस्थान से आगे ये 5 राज्य, महाराष्ट्र टॉप पर

अमिताभ से शाहरुख खान तक...जानें इन 10 सेलिब्रिटीज के पास कौन सी डिग्री

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat