Punjab 12th class Toppers List 2023: सौ फीसदी मार्क्स के साथ सुजान कौर ने किया टॉप, लड़कियां ही अव्वल

Punjab 12th class Toppers List 2023 पंजाब बोर्ड की ओऱ से 12वीं का रिजल्ट घोषित किए जाने के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बोड की टॉपर्स की बात करें तो मनसा की सुजान कोर ने टॉप किया है। टॉपर्स लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एजुकेशन डेस्क. पंजाब बोर्ड ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार मनसा की सुजान कौर ने प्रदेश में टॉप किया है। दशमेश स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरदूलगढ़ मनसा कि छात्रा सुजान कौर ने 12वीं क्लास में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 500 में 500 मार्क्स हासिल किए हैं। इससे उनके पैरेंट्स और स्कूल टीचर्स भी बेहद खुश हैं। स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं। 

PSEB 12th class toppers list: श्रेया ने सेकेंड और नवनीत ने थर्ड रैंक पर
पंजाब बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में शुरू के तीन टॉपर्स में लड़कियों ने ही जगह बनाई है। सुजान कौर के टॉप करने के साथ ही सेकेंड नंबर पर एमएसडी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बठिंडा की श्रेया सिंगला हैं। श्रेया ने 500 में 498 नंबर हासिल कर 99.60 प्रतिशत के साथ एग्जाम पास किया है। इसके अलावा लुधियाना की नवप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नवप्रीत ने 500 में 497 अंक हासिल किए हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Punjab Board 12th Result 2023: इंटरमीडिएट में 92.47 फीसदी पास, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

Punjab 12th class Toppers List 2023: रीवैल्यूएशन के लिए करें आवेदन
पंजाब बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित किए हैं। रिजल्ट भी 92 फीसदी गया है। इसके बाद भी यदि कोई स्टूडेंट अपने परिणाम से असंतुष्ट है तो वह रीवैल्यूएशन के लिए आवदेन कर सकता है। हर सब्जेक्ट के लिए उसे रीवैल्यूएशन फीस देनी होगी. बोर्ड की वेबसाइट पर रीवैल्यूएशन के लिए स्टू़डेंट आवेदन कर सकते हैं।  

ये भी पढ़ें. WB 12th Board result 2023: इंटरमीडिएट में 89.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास, यहां चेक करें परिणाम

punjab intermediate toppers 2023: कंपार्टमेंट भी दे सकेंगे स्टूडेंट्स
जो भी एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हर सब्जेक्ट के लिए उन्हें अलग से फीस देनी होगी। पिछले साल 12वीं बोर्ड के एगजाम में 3 लाख एक हजार 7 सौ स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 96.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम