'राजनीति' में PhD हो गए पंजाब के पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, पंजाब यूनिवर्सिटी से ली डिग्री

Published : May 21, 2023, 12:14 AM IST
punjab Former cm charanjeet singh channi in pc1

सार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह ने चन्नी राजनीति शास्त्र में पीएचडी कंप्लीट कर ली है। शनिवार को उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से अपने पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर ली है।  

एजुकेशन डेस्क। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी राजनीति में पीएचडी हो गए हैं। दरअसल पूर्व सीएम चन्नी में पंजाब यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में अपनी पीएचडी कंप्लीट कर ली है। चन्नी ने शनिवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर ली। खास बात ये है कि पूर्व सीएम ने अन्य स्टूडेंट्स की तरह ही यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होकर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। प्रो. एमानुएल नाहर के गाइडेंस में चन्नी ने पीएचडी की है।

16वें सीएम के रूप में हुए नियुक्त 
चरनजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें सीएम के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद वर्ष 2022 में भी कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के रूप में मैदान में उतरे। विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़े थे। इनमें एक चमकौर साहिब औऱ दूसरा बहादर विधानसभा क्षेत्र था, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही सीटों पर उनको आम आदमी पार्टी के सामने हार का सामन करना पड़ा।

ये भी पढ़ें. पंजाब में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लुकआउट नोटिस तो बंगाल में टीएमसी नेता और महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री के पार्टनगर को ED ने किया अरेस्ट

एमबीेए हैं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी
चरनजीत सिंह चन्नी का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था। पूर्व सीएम चन्नी बचपन से ही अच्छे स्टूडेंट्स रहे हैं। चन्नी ने खरड़ के खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी मैट्रिक की पढ़ाई कंप्लीट की. पूर्व सीएम ने चंडीगढ़ के श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद चन्नी ने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है। इसके अलावा उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की। आज राजनीति विज्ञान में पीएचडी भी पूरी कर ली। 

48 वर्षीय पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। 2021 में चरनजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान दी गई थी।

PREV

Recommended Stories

रांची के टॉप स्कूल: पढ़ाई, रिजल्ट और सुविधाओं में सबसे आगे ये 10 स्कूल
UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?