CUET UG 2023: कल है परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले एडमिट कार्ड और इन जरूरी बातों का रखें ख्याल

Published : May 20, 2023, 07:27 PM IST
mumbai news some score of math result gets wrong in maths exam of mu gives 115 marks out of 100

सार

सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा 21 मई यानी कल से शूरू हो रही है। ऐसे में एग्जाम देने जाने से पहले स्टू़डेंट्स किन बातों का खास ख्याल रखें यहां देखें।

एजुकेशन डेस्क. सीयूईटी यूजी (CUET UG 2023) की परीक्षा 21 मई से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड दो दिन पहले एनटीए की ओर से वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करा दिए गए। कैंडिडेट्स डाउनलोड कर एडमिट कार्ड अपने पास सुरक्षित रख लें, क्योंकि बिना इसके किसी भी हाल में एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। सभी कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर प्रवेश को लेकर NTA (National Testing Ajency) की ओर से दी गई गाइडलाइंस को जरूर देख लें।

एक गलत प्रश्न पर कटेगा एक मार्क्स
सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सीयूईटी प्रश्न पत्र कुल चार खंडों में होंगे और यह 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रहेगी। एक प्रश्न गलत होने पर कैंडिडेट्स के 1 नंबर कट जाएंगे। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स को क्वेश्चन अटेम्प्ट करते समय इस बात का खास ख्याल रखना होगा। 

ये भी पढ़ें. CUET UG Exam 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, 21 मई से है एग्जाम...स्टूडेंट्स ऐसे करें डाउनलोड 

एग्जाम सेंटर जाने से पहले पहलें साथ रखें ये चीजें 

  • घर से एग्जाम सेंटर निकलने से पहले अपना एडमिट कार्ड साथ रख लें। इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग टाइ से पहले ही सेंटर पर पहुंच जाएं।  
  • कैंडिडेट्स अपने साथ एनटीए की ओर से जारी अंडरटेकिंग जरूर रख लें।  
  • कैंडिडेट अपना ओरिजनल फोटो आईडी प्रूफ जरूर साथ रखें जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट. पैनकार्ड आदि
  • एक बॉल पेन भी ले जाएं और पानी का ट्रांसपैरेंट बोतल साथ ले जा सकते हैं। 

क्या न लेकर जाएं
एनटीए की ओर से एग्जाम को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की गई है। ऐसे में स्टू़डेंट्स अपने साथ पेंसिल, इरेजर, सेलफोन, कोई ज्वैलरी, कैलकुलेटर या स्मार्ट वॉच के साथ ही किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न ले जाएं, नहीं तो उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। या परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पाया जाता है तो उसके एग्जाम देने पर रोक लग सकती है।

ये भी पढ़ें CUET UG Exam 2023: जम्मू कश्मीर भी भारत का हिस्सा, फिर वहां क्यों नहीं एग्जाम सेंटर...स्टूडेंट्स ने उठाई ये मांग

फैंसी और मोटी हील वाले फुटवियर न पहनें
एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट सिंपल फुटवियर पहनकर जाएं। ज्यादा फैंसी या मोटे सोल के जूते या हील वाली सैंडिल पहनकर जाने पर सेंटर में एंट्री मिलने पर रोक लग सकती है। इसके अलावा साधारण कपड़े पहनकर जाएं जिससे प्रवेश को लेकर कोई प्रॉब्लम न हो।

एग्जाम से आधे घंटे पहले मिलेगी एंट्री
सभी कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर सेफ साइड लेते हुए परीक्षा के समय से एक-डेढ़ घंटे पहले पहुंच जाएं। एग्जाम सेंटर में कैंडिडेट को परीक्षा से आधे घंटे पहले एंट्री दी जाएगी। क्वेश्चन पेपर को ध्यान से जरूर पढ़ लें। इसके साथ ही अपनी रोल नंबर आदि भरने के दौरान काफी सावधानी बरतें। 

मणिपुर और जे एंड का एग्जाम पोस्टपोन
मणिपुर औऱ जम्मू एंड कश्मीर में एनटीए ने 21 मई को होने वाला एग्जाम पोस्पोन कर दिया है। अब इन दोनों राज्यों के कैंडिडेट्स 26 मई से होने वाले सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल होंगे। 

PREV

Recommended Stories

रांची के टॉप स्कूल: पढ़ाई, रिजल्ट और सुविधाओं में सबसे आगे ये 10 स्कूल
UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?