हाईस्कूल में कमाल करने वाले हैंडिकैप्ड स्टूडेंट कीर्ति को मिलेगी फ्री मेडिकल सुविधाएं, तमिलनाडु सीएम स्टालिन का वादा

Published : May 20, 2023, 05:11 PM IST
taminadu cm praised kirti verma 1

सार

 तमिलनाडु सरकार ने दसवीं क्लास में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दोनों हाथ से हैंडिकैप्ड छात्र कीर्ति वर्मा को मुफ्त उच्च शिक्षा और सरकार की ओर से मेडिकल सुविधाएं देने का ऐलान किया है। सीएम स्टालिन ने ट्वीट कर यह घोषणा की है। 

एजुकेशन डेस्क। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी परेशानी बड़ी नहीं होती। तमिलनाडु बोर्ड से 10वीं की परीक्षा ने बेहरतीन प्रदर्शन करने वाले हैंडीकैप्ड स्टूडेंट कीर्ति वर्मा ने याे साबित भी कर दिया है। कीर्ति के दोनों हाथ के नीचे का हिस्सा यानी हथेली नहीं हैं, लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के बल पर उसने अच्छे नंबरों से हाईस्कूल में सफलता हासिल की। 

437 अंक किए हासिल

तमिलनाडु में इस बार हाईस्कूल में कुल 97.67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें हैंडिकैप्ड स्टूडेंट कीर्ति वर्मा ने 437 अंक हासिल किए हैं। उसके इस प्रदर्शन की सीएम एमके स्टालिन ने सराहना की है। इसके साथ ही यह भी वादा किया है कि कीर्ति वर्मा को तमिलनाडु सरकार की ओर से सभी मेडिकल संबंधी सुविधाएं फ्री दी जाएंगी।   

ये भी पढ़ें. Tamilnadu Board 12 Result 2023: शाबाश नंदिनी...इंटर में इस होनहार स्टूडेंट को मिले 600 में 600 नंबर

सीएम स्टालिन ने अपने ट्वीट में कीर्ति वर्मा को दसवीं बोर्ड में बेहतरी प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही उनकी मां कस्तूरी को आश्वासन देिया है कि कीर्ति वर्मा की उच्च शिक्षा का खर्च उठाने के साथ ही मेडिकल संबंधी सभी सुविधाएं तमिलनाडु सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कीर्ति वर्मा एक चमकता सितारा है औऱ हमारी सरकार उसकी हर संभव सहायता करेगी।

ये भी पढ़ें. 12वीं की परीक्षा में बेटी के आए 91% नंबर, फिर भी परिवार ही नहीं पूरा मोहल्ला बहा रहा आंसू, वजह जान आपकी आंखे हो जाएंगी नम

हैंड ट्रांसप्लांट के निर्देश
सीएम स्टालिन ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि दसवीं के रिजल्ट देखने के दौरान कीर्ति वर्मा की सफलता की कहानी ने उनका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने लिखा है कि पीपुल वेलफेयर सोसायटी के संबंद्ध अफसरों को उन्होंने निर्देश दिया है कि कीर्ति का हैंड ट्रांसप्लांट कराया जाए ताकि भविष्ट में उसे कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में सफल सभी कैंडिडेट्स को बधाई दी।

इलेक्ट्रिक शॉक में खो दिया कोहनी से नीचे का हिस्सा
कीर्ति वर्मा ने चार साल की उम्र में ही अपनी कोहनी के नीचे का हिस्सा खो दिया था। इलेक्ट्रिक शॉक लगने के कारण उनकी हथेली काटनी पड़ गई थी। नेदूमारुति सरकारी उच्चा माध्यमिक विद्यालय के छात्र कीर्ति वर्मा बचपन से ही पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर हैं।

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?