रेलवे ग्रुप D में किस पोस्ट पर भर्ती होती है और सैलरी कितनी मिलती है?

Published : Jan 27, 2025, 12:01 PM ISTUpdated : Jan 27, 2025, 12:05 PM IST
rrb recruitment 2025 level 1 registration dates and details

सार

Railway Group D Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप D में 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं! योग्य कैंडिडेट 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत किन पदों पर नियुक्तियां होंगी और सैलरी कितनी मिलेगी। जानिए

Railway Group D Recruitment 2025: अगर आप भी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 32,438 पदों पर भर्ती होनी है। यह भर्ती भारत सरकार की सबसे बड़ी भर्ती ड्राइव्स में से एक मानी जा रही है। 23 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 है, तो योग्य व इच्छुक कैंडिडेट जल्द से जल्द आवेदन करें। जानिए रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 के तहत कौन-कौन से पदों पर नौकरी मिलती है और सैलरी क्या है?

रेलवे ग्रुप D के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को कक्षा 10 (10वीं) पास होना चाहिए। खास बात यह है कि इस बार ITI योग्यता की आवश्यकता नहीं है, जो पहले की भर्ती में आवश्यक थी।

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए।

रेलवे ग्रुप D में कौन-कौन से पोस्ट पर भर्ती होती है?

इस भर्ती में कई रेलवे विभागों में भर्ती की जाएगी, जैसे- इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन (S&T)। इसके तहत मुख्य पोस्ट हैं-

  • असिस्टेंट (सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन)
  • असिस्टेंट (वर्कशॉप)
  • असिस्टेंट ब्रिज
  • असिस्टेंट कैरिज और वैगन
  • असिस्टेंट लोको शेड (डीजल/इलेक्ट्रिकल)
  • असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)
  • असिस्टेंट पर्मानेंट वे (P.Way)
  • असिस्टेंट ट्रैक मशीन
  • असिस्टेंट ट्रैक्शन डिस्ट्रिब्यूशन (TRD)
  • ट्रैक मेंटेनर IV
  • पॉइंट्समैन

रेलवे ग्रुप D कर्मचारियों का जॉब रोल

ग्रुप D कर्मचारी रेलवे नेटवर्क की सुचारू रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके कार्य में ट्रैक, कोच और विभागीय ढांचे का रख-रखाव शामिल होता है। यह कार्य विभिन्न विभागों में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सामान्यत: इनका काम ऑपरेशन्स और रखरखाव से जुड़ा होता है।

रेलवे ग्रुप D चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन के लिए चार चरण होते हैं-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): यह परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। सवाल सामान्य विज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता और सामान्य जागरूकता फील्ड से पूछे जायेंगे।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

ये भी पढ़ें- रेलवे में अप्रेंटिस बनने का मौका, 1000+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

रेलवे ग्रुप D पदों पर भर्ती के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-1 पद पर नियुक्त किया जाएगा। शुरुआत में ₹18,000 प्रति माह वेतन मिलेगा, इसके अलावा सरकारी मानदंडों के अनुसार अन्य भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है? जानिए इसके फायदे

आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी इस शानदार अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो रेलवे ग्रुप D के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 है। सभी इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया को समय पर पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

ये भी पढ़ें- सर्तक रहें CBSE छात्र, इन गलतियों से रद्द हो सकती है परीक्षा, जानें UFM नियम-सजा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?