
RPSC Senior Teacher Bharti 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान में टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के पास यह एक सुनहरा मौका है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्तियां राज्य के विभिन्न स्कूलों में सेकंड ग्रेड टीचर्स के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है। आवेदन करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2025 तक है।
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2025 के लिए विषय के अनुसार अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन है। जिसमें-
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती टीचर: आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (Graduation) होनी चाहिए। साथ ही, NCTE या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा B.Ed या DEl.Ed जरूरी है।
सांइस सब्जेक्ट टीचर: उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन में इनमें से कम से कम दो विषय अनिवार्य होने चाहिए- भौतिकी (Physics), रसायन (Chemistry), जीवविज्ञान (Zoology), वनस्पति (Botany), माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री। साथ ही, टीचिंग में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है।
सामाजिक विज्ञान विषय टीचर: ग्रेजुएशन में कम से कम दो विषय इनमें से होने चाहिए- इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन या दर्शनशास्त्र। इसके साथ ही शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अगर ज़रूरत पड़ी, तो आयोग उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाइजेशन का तरीका अपना सकता है।
ये भी पढ़ें- Success Story: विदेश की हाई सैलरी जॉब छोड़ी, तीसरी बार में पास की UPSC, अब हैं IAS की पत्नी
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, क्रीमी लेयर, OBC, EBC कैंडिडेट को 600 रुपए फीस भरनी होगी। जबकि SC, ST, नॉन-क्रीमी लेयर OBC, EBC, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), सहारिया आदिवासी, दिव्यांग कैंडिडेट को 400 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा।
RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 Notification Here
ये भी पढ़ें- UGC NET June 2025 रिजल्ट 22 जुलाई को यहां करें चेक, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर