Rajasthan RSPCB Recruitment 2023: एलओ, जेएसओ और जेईई पदों के लिए 18 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन, डिटेल जानें

Published : Oct 09, 2023, 05:35 PM IST
Rajasthan RSPCB Recruitment 2023

सार

Rajasthan RSPCB Recruitment 2023: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) ने लॉ ऑफिसर, जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर और और जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। डिटेल आगे चेक करें।

Rajasthan RSPCB Recruitment 2023: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने लॉ ऑफिसर - II (LO-II), जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (JSO) और जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर (JEE) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan RSPCB recruitment 2023 vacancy details: वैकेंसी

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 114 रिक्तियों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जिनमें से 59 रिक्तियां जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) के लिए हैं, 53 रिक्तियां जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर (JEE) पदों के लिए हैं और 2 रिक्तियां लॉ ऑफिसर - II (LO-II) के लिए हैं।

Rajasthan RSPCB recruitment 2023 age limit: आयु सीमा

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Rajasthan RSPCB recruitment 2023 Fee: आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

Rajasthan RSPCB recruitment 2023 educational qualification: शैक्षिक योग्यता

विधि अधिकारी-द्वितीय (Law Officer-II): उम्मीदवारों को भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कानून स्नातक होना चाहिए या प्रवीणता डिग्री के एक साल के पाठ्यक्रम के साथ इसके समकक्ष होना चाहिए।

कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (Junior Scientific Officer:): उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी एम.एससी./एम.एस. होना चाहिए। बी.एससी./बी.एस. के बाद रसायन विज्ञान/मृदा विज्ञान/पर्यावरण विज्ञान/माइक्रोबायोलॉजी की किसी भी शाखा में। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विज्ञान के किसी भी विषय में या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता।

कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता (Junior Environmental Engineer): उम्मीदवारों के पास एम.टेक./एम.ई. होना चाहिए। बी.टेक./बी.ई. के बाद पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिग्री। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से जैव प्रौद्योगिकी/रसायन/सिविल/खनन/पर्यावरण/वस्त्र इंजीनियरिंग में डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता या प्रथम श्रेणी बी.टेक./बी.ई. भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की उपरोक्त किसी भी शाखा में डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Rajasthan RSPCB recruitment 2023 Notification

ये भी पढ़ें

कड़ी मेहनत से IAS बना यह बिहारी, फिर इस वजह से इस्तीफा देकर हुआ पॉपुलर

CRPF से आयकर विभाग फिर IPS, शादी के बाद तुनश्री ने ऐसे क्रैक की UPSC

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023: 635 मैनेजर व अन्य पदों के लिए 18 अक्टूबर से आवेदन, जानें कहां, कैसे करें अप्लाई

पिता अंडा बेच कर कमाते थे 100 रुपये, बेटे ने क्रैक किया IIT JEE

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार