RBSE 10th Result 2024 declared: राजस्थान 10वीं रिजल्ट जारी, 93.03% छात्र पास, Direct Link से चेक करें

RBSE 10th Result 2024 declared: बीएसईआर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज, 29 मई, बुधवार को कर दी गई है। छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in और डिजीलॉकर पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। RBSE 10th Result 2024 Direct Link नीचे उपलब्ध है।

RBSE 10th Result 2024 declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (आरबीएसई/बीएसईआर) की ओर से राजस्थान बोर्ड आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज, 29 मई, बुधवार को कर दी गई है। संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने RBSE 10th Result 2024 की घोषणा की। परीक्षा में शामिल छात्र अपना आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 rajeduboard.rajasthan.gov.in, डिजीलॉकर पर चेक कर सकते हैं। स्कोर चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नंबर का उपयोग करना होगा। बता दें कि इस साल आरबीएसई 10वीं की फाइनल परीक्षा के लिए 10,60,751 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 10,39,895 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल का आवेरऑल पास प्रतिशत 93.03% है। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% है।

RBSE 10th Result 2024 Direct Link

Latest Videos

राजस्थान 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

पिछले साल 2023 का आरबीएसई 10वीं बोर्ड पास प्रतिशत

पिछले साल आरबीएसई 10वीं की परीक्षा में 10,41,373 छात्र उपस्थित हुए थे और 9,42,360 उत्तीर्ण हुए थे। पास प्रतिशत 90.49 रहा था।

ये भी पढ़ें

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज शाम 5 बजे, जानिए कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड, Direct Link

RBSE 10th Result 2024 रोल नंबर से कैसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड, जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल