RBSE राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम-टेबल कब? लेटेस्ट अपडेट चेक करें

Published : Jan 12, 2024, 11:35 AM IST
RBSE Rajasthan board Class 10 12 board exam timetable latest news

सार

RBSE Rajasthan board Class 10th, 12th board exam 2024 date sheets: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कब आयेगा, जानें लेटेस्ट अपडेट

RBSE Rajasthan board Class 10th, 12th board exam 2024 date sheets: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई/बीएसईआर) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की फाइनल एग्जाम के लिए डेट शीट या टाइम-टेबल की घोषणा करेगा। जानिए आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कब जारी होगी।

कब जारी होगा आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पिछली बार जनवरी के मध्य में जारी की गई थी और परीक्षा अप्रैल-मई में हुई थी। यदि बोर्ड इस वर्ष भी इसी तरह का पैटर्न अपनाता है, तो ऐसे में बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही डेट शीट जारी किये जाने की संभावना है।

पिछले साल कब हुई थी परीक्षा

2023 में बोर्ड ने कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आयोजित की, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल के बीच हुई थी।

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट कैसे चेक करें

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी होने पर, छात्र नीचे दिये गये आसान चरणों का पालन करके अपनी बोर्ड परीक्षा डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहजे आरबीएसई की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • बोर्ड परीक्षा 2024 पेज खोलें।
  • आवश्यकतानुसार कक्षा 10 या 12 टाइम-टेबल लिंक खोलें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और एग्जाम डेट चेक करें।

ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें

छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित प्रामाणिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करना चाहिए। फाइनल परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वे अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

परीक्षा पे चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 7वें एडिशन का अयोजन 29 जनवरी को भारत मंडपम में

दिल्ली के स्कूल में नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए पहली लिस्ट आज, जानें डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रोचक कहानीः 240 टुकड़ों में क्यों किया गया था दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट का दिमाग?
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?