IAS अवनीश शरण की UPSC जर्नी 12वीं फेल जैसी, शेयर की अपने पांडे की कहानी

Published : Jan 11, 2024, 06:01 PM ISTUpdated : Jan 12, 2024, 10:05 AM IST
ias awanish sharan upsc journey similarities with 12th fail

सार

आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने एक्स पर ट्विट कर बताया कि कैसे दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके दोस्त देव उनके लिए सबसे बड़े सपोर्टर बने।

फिल्म 12वीं फेल ने लोगों को प्रेरित तो किया ही है साथ ही कई लोगों को उनकी अपनी यूपीएससी परीक्षा पास करने की जर्नी भी याद दिला दी है। बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने दोस्त देव के बारे में एक इमोशनल स्टोरी शेयर की है, जिसने 12वीं फेल में किरदार प्रीतम पांडेय की तरह, यूपीएससी परीक्षा पास करके रॉक किया था। 12वीं फेल एक आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की अविश्वसनीय कहानी बताती है, जो आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सभी बाधाओं को पार करते हैं।

मुखर्जी नगर में रहने के लिए जगह की तलाश के दौरान देव से से हुई मुलाकात

आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ट्वीट किया "हर सफल व्यक्ति के साथ एक 'पांडेय' भी होता है। नौकरशाह ने याद किया कि कैसे उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहने के लिए जगह की तलाश के दौरान उनकी मुलाकात देव से हुई, जहां सिविल सेवा परीक्षा के लिए कई कोचिंग संस्थान हैं। हालांकि शरण को भाषा संबंधी बाधा का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके दोस्त के सपोर्ट ने उनकी राह आसान कर दी।

4 मई को नतीजे वाले दिन भी मेरा पांडेय मेरे साथ था

वह लिखते हैं “हर सफल व्यक्ति का एक ‘पांडेय’ भी होता है।” मैं अपने पांडेय से तब मिला जब मैं एक कमरे की तलाश में 'मुखर्जी नगर' की गलियों में घूम रहा था। 'देव' मुझसे एक कोचिंग क्लास में मिले और उन्होंने मुझे रहने के लिए अपने फ्लैट में एक कमरा दिया। मुख्य परीक्षा के समय, जब मैं 103-104 डिग्री बुखार से पीड़ित था और परीक्षा देने की स्थिति में नहीं था, देव मुझे ऑटो से परीक्षा केंद्र तक ले जाते थे। पूरी परीक्षा के दौरान धौलपुर हाउस के बाहर खड़े रहे। मुझे अपने हाथ से खाना खिलाते थे। 4 मई को नतीजे वाले दिन भी मेरा पांडेय मेरे साथ था। मेरे माता-पिता भले ही मेरे परीक्षा परिणाम को लेकर आशावादी नहीं थे, लेकिन मेरा दोस्त था।

 

 

 

 

 

 

यूजर्स ने ट्वीट किया

दोस्ती और कड़ी मेहनत से ज्यादा प्यार ने पोस्ट के कमेंट्स पर कब्जा कर लिया, कुछ यूजर्स ने ट्वीट किया, "अगर आपको एक सच्चा दोस्त मिल जाए तो आप और क्या कह सकते हैं?" जबकि कुछ लोग ऐसी ही मिलती जुलती कहानी शेयर करते दिखे।

दोस्ती के अमूल्य मूल्य पर जोर

शरण की कहानी और 12वीं फेल की कहानी दोनों ही कठिन समय के दौरान दोस्ती के अमूल्य मूल्य पर जोर देती हैं।

ये भी पढ़ें

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल कौन हैं, उनका AI स्टार्टअप क्या है?

बीपीएससी करेगा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती, 1051 रिक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी से, डिटेल जानें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रोचक कहानीः 240 टुकड़ों में क्यों किया गया था दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट का दिमाग?
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?