परीक्षा पे चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 7वें एडिशन का अयोजन 29 जनवरी को भारत मंडपम में

Published : Jan 11, 2024, 05:19 PM ISTUpdated : Jan 12, 2024, 10:06 AM IST
pariksha pe charcha 2024

सार

परीक्षा पे चर्चा एक एनुअल प्रोग्राम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। और उनके स्ट्रेस को दूर करके ऊर्जा भरने की कोशिश करते हैं।

परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 12 जनवरी को बंद हो जाएगा। इच्छुक छात्र mygov.in पोर्टल पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा पे चर्चा एक एनुअल प्रोग्राम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं।

तनाव को सफलता में बदलना है उद्देश्य

पीएम मोदी ने हाल ही में कहा, परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है, जिससे परीक्षा योद्धाओं को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा देने में सक्षम बनाया जा सके। कौन जानता है, अगला बड़ा स्टडी टिप सीधे हमारे इंटरैक्टिव सेशन से आ सकता है।

सेलेक्टेड छात्रों को मिलता है प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का अवसर

परीक्षा पे चर्चा 2024 प्रतियोगिता के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रधान मंत्री के साथ बातचीत का अवसर और अन्य पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। छात्र MyGov पोर्टल पर अपने प्रश्न प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। अधिकतम शब्द सीमा 500 है। माता-पिता और शिक्षक भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।

परीक्षा पे चर्चा का सातवां एडिशन 29 जनवरी को

परीक्षा पे चर्चा के सातवें एडिशन का आयोजन 29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 4,000 प्रतिभागी प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Layoffs 2024: अमेजॅन से लेकर फ्लिपकार्ट तक टेक इंडस्ट्री में छंटनी की नई लहर, फिर हजारों कर्मचारी होंगे प्रभावित

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रोचक कहानीः 240 टुकड़ों में क्यों किया गया था दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट का दिमाग?
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?