RBSE बोर्ड परीक्षा 2025: क्लास 10 और 12 एग्जाम्स 6 मार्च से, टाइम टेबल जल्द

Published : Jan 15, 2025, 09:51 AM IST
CBSE board exams 2025 Class 10 Datesheet Released

सार

RBSE Rajasthan Board Exam 2025 Date: राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू! टाइम टेबल जल्द ही rajeduboard.rajasthan.gov.in पर। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए।

RBSE Rajasthan Board Exam 2025 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 2025, 6 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा का पूरा टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा 10 और 12 के विभिन्न विषयों की तारीख और समय का विवरण शामिल होगा।

तैयारियों को लेकर हुई बैठक

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय हाई पावर परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें उन्होंने बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ियों को रोकने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत प्रश्न पत्रों का वितरण न हो। खासतौर पर ये सुनिश्चित करने को कहा गया कि छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश समय की सही जानकारी पहले ही दी जाए। इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने पुलिस प्रशासन से परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पानी, शौचालय और बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- भारत में काम के घंटों पर ये हैं नियम, ओवरटाइम पर दोगुना वेतन

RBSE कक्षा 10, 12 टाइम टेबल 2025: कैसे डाउनलोड करें?

जब डेट शीट जारी हो जाएगी, तो आप इसे इन आसान चरणों में डाउनलोड कर सकते हैं-

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर कक्षा 10 या 12 की परीक्षा की डेट शीट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी कक्षा की डेट शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • डेट शीट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर छात्र

छात्रों से अनुरोध है कि वे टाइम टेबल और अन्य अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। परीक्षा की तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें।

ये भी पढ़ें- हाई-पेइंग जॉब छोड़ IPS फिर IAS बनी दिव्या मित्तल, जानिए UPSC स्ट्रेटजी

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी 2025: DFCCIL में 640+वैकेंसी, सैलरी ₹1.6 लाख तक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम