इस वर्ष के वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 91 विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है। शिक्षा के क्षेत्र में यह रैंकिंग भारत के बढ़ते हुए कद को दर्शाता है।
World Universities Rankings. हाल ही जारी की गई टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत की 1-2 नहीं बल्कि 91 विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है। 2017 के बाद द इंडियन इंस्टीट्यून ऑफ साइंस बेंगलुरू ने इस साल वर्ल्ड के टॉप 250 यूनिवर्सिटी में जगह बनाई है। यह रैंकिंग बताती है कि भारत की कुल 91 यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है। यह 2016 में सिर्फ 19 यूनिवर्सिटी के मुकाबले बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश की दो आईआ्रईटी ने खास लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं आईआईटी गुवाबाटी और धनबाद ने वर्ल्ड के टॉप 800 यूनिवर्सिटी में स्थान कायम किया है। जहां तक दुनिया की टॉप 3 यूनिवर्सिटी की बात है तो नंबर 1 पर ऑक्सफोर्ड, नंबर 2 पर स्टैनफोर्ड और नंबर 3 पर मैसाचुएट्स यूनिवर्सिटी ने कब्जा किया है।
भारत की 91 यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड रैंकिंग में बनाई जगह
साल 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की 91 यूनिवर्सिटी ने 201-50 के बीच स्थान बनाया है। इसमें बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यून ऑफ साइंस का नाम सबसे पहले है। बुधवार को जारी की गई लिस्ट के मुताबिक भारत की 91 विश्वविद्यालयों ने पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है। यह सूची 2016 में 19 विश्वविद्यालयों के मुकाबले कहीं बेहतर है। यह रैंकिंग का 20वां साल है और जिसमें करीब 1904 यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग की गई है। इसमें कुल 108 देशों के 1799 विश्वविद्याल शामिल किए गए हैं। हालांकि आईआईटी ने लगातार चौथे साल भी इस तरह की रैंकिंग का बॉयकाट किया है।
क्या कहती है ताजा रिपोर्ट
हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय यूनिवर्सिटीज ने इस साल बेहतरीन बढ़त बनाई है। देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बेंगलुरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने जहां 201-50 के बीच जगह बनाई है। वहीं, अन्ना यूनिवर्सिटी ने 801-1000 के बीच स्थान हासिल किया है। भर्तीयार यूनिवर्सिटी ने पिछले साल 801-1000 के बीच जगह बनाई थी जबकि इस साल यूनिवर्सिटी को 601-800 के बीच जगह मिली है। इसके अलावा अन्ना विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, सूलूनी यूनिवर्सिटी आफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने भी 501-600 के बीच स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के 'नए घर' मामले की कमान अब CBI के हाथ, जानें आगे क्या होगा