
Rajasthan Agriculture Engineer Vacancy 2025: एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (AAE) के 281 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जानिए इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री हो। साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का नॉलेज और राजस्थान की संस्कृति की समझ होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 साल है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
जनरल, क्रीमी लेयर ओबीसी, ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 600 रुपए है। SC, ST, नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी, ईबीसी, EWS, सहरिया, और आदिम जातियों के लिए फीस 400 रुपए है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और फिर चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान कृषि विभाग में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 अगस्त से आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें- UPPSC सहायक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू, कितनी फीस और क्या है उम्र सीमा, जानें सब कुछ