राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने आज 2 फरवरी 2023 को आरपीएससी एसआई रिजल्ट 2021 फिजिकल टेस्ट के नंबर जारी कर दिए। फिजिकल टेस्ट 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था।
करियर डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने आज 2 फरवरी 2023 को आरपीएससी एसआई रिजल्ट 2021 फिजिकल टेस्ट के नंबर जारी कर दिए। जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित हुए थे, वे राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि फिजिकल टेस्ट 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आरपीएससी एसआई रिजल्ट 2021 फिजिकल टेस्ट मार्क्स चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
आरपीएससी एसआई रिजल्ट 2021 को ऐसे करें चेक
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गएआरपीएससी एसआई रिजल्ट 2021 फिजिकल टेस्ट मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।
यहां मांगे गए लॉगिन डिटेल को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके नंबर स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
नंबर्स को चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें। आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी पीईटी का रिजल्ट 11 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। रिक्रूटमेंट ड्राइव 9 फरवरी 2021 को शुरू हुई थी और 10 मार्च 2021 को समाप्त हुई थी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 859 पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इस बीच, आरपीएससी ने फेज 2 के लिए इंटरव्यू की तारीखें जारी कर दी हैं। इंटरव्यू राज्य में 6 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू सेंटर पर अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें